डिस्को किंग और कद्दावर सिंगर बप्पी लहरी का गुरूवार को प्रातः काल 10 बजे विले पार्ले श्मशान घाट में आखिरी संस्कार किया जाएगा. बता दें कि, मगंलवार 15 फरवरी को रात 11:45 बजे बप्पी दा का मृत्यु हो गया था. 69 साल में उन्होंने आखिरी सांस ली. मृत्यु के अगले दिन यानि बुधवार को बप्पी दा का आखिरी संस्कार नहीं किया जा सका, क्योंकि उनके बेटे बप्पा लहरी अमेरिका में थे और वह बुधवार देर रात मुंबई पहुंचे.
बेटी की बाहों में ली आखिरी सांस
जानकारी के लिए बता दें कि, बप्पी लहरी की बेटी रीमा की बाहों में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली थी. उस दौरान वह मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर हॉस्पिटल में थे. बताया जा रहा है कि, उनकी बेटी रीमा को एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह घर पर अपने पिता के मृत शरीर को देख काफी रो रही हैं. वहीं उन्हें उनके परिवार वालें संभालते हुए नजर आ रहे हैं. मृत्यु के बाद बप्पी लहरी का पार्थिव शरीर घर लाया गया.
काजोल और उनकी मां तुनजा, अलका याग्निक, राकेश रोशन, शान, चंकी पांडे, अभिजीत भट्टाचार्य, मौसमी चटर्जी, नितिन मुकेश, पद्मिनी कोल्हापुरे, ईला अरुण, नीतू चंद्रा, शिवांगी कपूर, राज मुखर्जी, बिस्वजीत चटर्जी, तलत अजीज, सोफी चौधरी, ललित पंडित, साधना सरगम, सुनील पाल, विजेता पंडित, पूनम ढिल्लों, केके गोस्वामी, शरबनी मुखर्जी, साक्षी तंवर और सलमा आगा समेत कई बॉलीवुड अदाकारा–अभिनेता बप्पी दा के आखिरी रेट्शन के लिए उनके घर पहुंचे. वहीं घर के बाहर फैंस का भी जमावड़ा लगा हुआ था. बप्पी दा को सेहत संबंधी कई परेशानीएं थीं और एक मीडिया के हवाले से पता चला है कि, बप्पी दा की मृत्यु ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया की वजह से बीती रात ही मृत्यु हो गया था.