Report Times
क्राइमचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा शहर के पास अडूका में छह जगह चोरी की वारदात

चिड़ावा। संजय दाधीच
शहर के पास अडूका गांव में चोरों ने छह जगह चोरी की वारदात की है। मिली जानकारी के अनुसार अडूका गांव में बस स्टैंड पर शिव स्टूडियो व गिफ्ट गैलरी के ताले तोड़कर चोर यहां गल्ले में रखे हुए 17 नगदी, डीवीडी पैकेट और काफी गिफ्ट आइटम के साथ ही एडिडास कम्पनी के जुराब के काफी पैकेट चुरा ले गए। यहां करीब 25 हजार के करीब की चोरी हुई हैंम चोरों इसी दुकान मालिक की सामने बनी शिव स्टूडियों की दूसरी दुकान के ताले भी तोड़े। लेकिन उनको वहां कुछ नहीं मिला। चोरों ने अमर सिंह पुत्र मनोहरसिंह, विकास पुत्र सन्तकुमार और गोपाल सिंह पुत्र गुलाब सिंह के घरों में भी कमरों के ताले तोड़ चोरी की वारदात की। हालांकि इनमें से दो मकान मालिक बाहर गए हुए है। ऐसे में उनके आने के बाद ही क्या क्या सामान चोरी हुआ है, उसका पता चल सकेगा। वहीं सभी जगह चोर कपड़े, बर्तन, बिस्तर आदि बिखेर गए। इधर सिंघाना मार्ग पर दुर्गसिंह के खेत में भी चोर घुसे थे। यहां पर चोरों ने ताला तोड़कर मजदूर के रखे गए करीब 4 हजार रुपए चुरा लिए। चोरों ने यहां चाय पी और फिर खाना खाया। जाते समय वे यहां पर दो लकड़ी, गुलेल में काम में लिए जाने वाले छोटे कंक्रीट पत्थर और एक तौलिया छोड़ गए। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। चोरों की तलाश की जा रही है।
Advertisement

Related posts

गहलोत का केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत पर तीखा हमला: बोले- PM ने पता नहीं क्या देखकर इनका सिलेक्शन किया और पानी जैसा विभाग सौंप दिया

Report Times

Gold silver price today: सोने की कीमतों में तेजी, चांदी भी चमकी; यहां देखिए नई रेट लिस्ट

Report Times

‘मैं बार-बार कहता हूं इसके मायने होते हैं’, आखिर क्या है CM गहलोत के इस बयान के पीछे की कहानी

Report Times

Leave a Comment