Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमहाराष्ट्रमुम्बईसिनेमा

फिल्म शर्माजी नमकीन की रिलीज डेट आ चुकी है सामने

मुंबई. दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘लज्जााजी नमकीन’ ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर 31 मार्च को रिलीज होगी. ‘प्राइम वीडियो’ और ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी. कैंसर की बीमारी से लंबे समय तक जूझने के बाद ऋषि कपूर का 67 साल की आयु में अप्रैल 2020 में मृत्यु हो गया था.

फिल्म ‘लज्जााजी नमकीन’ का निर्माण फरहान अख्तर तथा रितेश सिधवानी की निर्माण कम्पनी ‘एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट’ ने फिल्म निर्माता हनी त्रेहन तथा अभिषेक चौबे की कम्पनी ‘मैकगफिन पिक्चर्स’ के साथ मिलकर किया है. ऋषि कपूर के मृत्यु के बाद फिल्म की बाकी शूटिंग उनकी स्थान अभिनेता परेश रावल ने पूरी की है. यह पहला मौका है, जब एक फिल्म में एक ही भूमिका को दो अभिनेता निभाते नजर आएंगे. फिल्म में जूही चावला, सुहैल नय्यर, तारक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

Related posts

हरियाणा रोडवेज ड्राइवर की हत्या से कर्मचारियों में गुस्सा, किया चक्का जाम; शव लेकर धरने पर बैठे

Report Times

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए VDO ने की 10000 रुपये की डील, 7000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

Report Times

1 अप्रैल से कचरा हो जाएंगे फिजिकल स्टांप पेपर, अभी कर लें ये काम

Report Times

Leave a Comment