reporttimes
अपनी कॉमेडी से बॉलीवुड सेलेब्स और लोगों को गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा शनिवार को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनके चाहने वाले कपिल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी कॉमेडी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बर्थडे के मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने अच्छे दोस्त और कॉमेडियन कपिल शर्मा का खास अंदाज में अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर साझा कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इस तस्वीर में अक्षय कुमार कपिल शर्मा शो के सेट पर उन्हें गले लगते हुए और उनके गाल पर किस करते हुए दिख रहे हैं। फोटो को ट्विटर हैंडल पर शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि इस साल तेरे लोखंडवाला ही नहीं बांद्रा में भी बहुत सारे घर हो हमेशा आपको जीवन में शुभकामनाएं भाई, जन्मदिन मुबारक हो।’