reporttimes
शौर्य चक्र लेकर नीरज अहलावत बुधवार शाम को अपने गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने शौर्य चक्र विजेता नीरज अहलावत का बड़े ही शाही अंदाज में स्वागत किया। ग्रामीणों ने अपने बेटे का सम्मान किया। बुहाना से मनोहरपुरा गांव तक जगह जगह नीरज का सम्मान किया गया। युवाओं में देशभक्ति का जज्बा नजर आया। नीरज अहलावत को 10 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शौर्य चक्र से नवाजा था।
बुहाना पहुंचने पर भाजपा युवा मोर्चे के पूर्व अध्यक्ष सतीश गजराज, पूर्व सांसद संतोष अहलावत के पति सुरेंद्र अहलावत आदि के नेतृत्व में शौर्य चक्र विजेता नीरज अहलावत का स्वागत किया गया। इसके अलावा पूरे रास्ते में ग्रामीणों अपने बेटे को मिले बहादुरी के सम्मान खुशी जाहिर की और स्वागत किया।
झुंझुनूं के बेटे नीरज अहलावत ने जम्मू-कश्मीर में अपनी शौर्यता से आतंकियों के मंसूबे नाकाम किया था। नीरज को इस बहादुरी के लिए सेना के बड़े सम्मान से नवाजा गया है। भारतीय सेना के जाट रेजीमेंट 34 बटालियन के सिपाही नीरज अहलावत को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में साहस और वीरता के कारण शौर्य चक्र से नवाजा गया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दस मई को राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में बुहाना के मनोहपुरा निवासी सिपाही नीरज अहलावत को शौर्य चक्र से सम्मानित किया।
आतंकवादी को मार गिराया था नीरज ने
20 जून 2020 को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर एक घेराबंदी तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें सिपाही नीरज अहलावत अपनी एसोल्ट टीम के साथ इस अभियान में मुस्तैदी से तैनात रहे। आतंकवादियों ने अचानक आम नागरिकों को मानव कवच कर भीषण गोलीबारी करते हुए भागने का प्रयास किया। विषम परिस्थितियों में उत्कृष्ट मानसिक संतुलन युद्ध कौशल का परिचय देते हुए सिपाही नीरज ने सटीक निशाने से एक खतरनाक आतंकवादी को मार गिराया।
दूसरे आतंकवादी द्वारा बेहद नजदीक से की जा रही गोलियों की बौछारों के बीच भी निडर होकर मोर्चे पर डटे रहे। आतंकियों की आधुनिक राइफल को निष्क्रिय करते हुए उसे घायल करने में कामयाब रहे। चुनौती पूर्ण हालातों में अपने प्राणों की परवाह ना करते हुए अदम्य साहस और कौशल का अनुकरणीय साहस का प्रदर्शन किया। एक शौर्यपूर्ण अभियान को अंजाम देने पर सम्मानित किया गया। बता दें कि नीरज अहलावत के पिता बृजभान अहलावत माता, विनोद देवी है। नीरज 2013 में झुंझुनूं हुई आर्मी रैली में भर्ती हुए थे। फिलहाल दिल्ली में तैनात है।