Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

राजस्थान में सरकार गिराने और हॉस ट्रेडिंग के मुद्दे के फिर से उछल जाने के बाद प्रदेश की राजनीति गर्माई हुई है

REPORT TIMES

राजस्थान में सरकार गिराने और हॉस ट्रेडिंग के मुद्दे के फिर से उछल जाने के बाद प्रदेश की राजनीति गर्माई हुई है।

सीएम गहलोत के सचिन पायलट केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ मिले होने के बयान ने राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा रखी है। वहीं इस बयान पर तीसरे दिन आखिरकार पायलट ने अपनी चुप्पी तोड़ दी। सचिन पायलट ने जो बयान दिया है , उसे लेकर अलग- अलग मायने निकाले जा रहे है। बीजेपी जहां सचिन के बयान पर उन्हें बड़ा दिलवाला बता रही है। वहीं उनका बयान को राजनीति के जानकार सधे हुए बयान के तौर पर देख रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि पायलट ने अपने बयान में सीएम गहलोत पर सीधा हमला ना करते हुए अपने बयानों के जरिए उन पर जोरदार कटाक्ष कर दिया है। साथ ही यानी इशारों में उन्हें अपनी बात समझा दी है।

जोधपुर में हुई हार का जिक्र कर कस दिया तंज
उल्लेखनीय है कि टोंक में मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने गहलोत पर जोरदार तंज कसा है। पायलट ने अपने बयान में गहलोत के गृहनगर जोधपुर का जिक्र करते हुए उनके राजनीतिक क्षमता पर सवाल उठा दिया है। पायलट ने अपने बयान में कहा कि – गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री इसलिए बन गए कि वे जोधपुर से लोकसभा का चुनाव जीत गए। हम सरकार में थे, फिर भी चुनाव हार गए। यह चूक हुई हम लोगों से। उस लोकसभा चुनाव में हम कामयाब होते, उसमें हम जीतते तो वे मंत्री नहीं बन पाते।

बता दें कि जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार के तौर पर सीएम गहलोत के बेटे वैभव को मैदान में उतारा गया था, जो हार गए।
पायलट बोले वो पहले भी मुझे बहुत कुछ कह चुके
पायलट ने अपने बयान में साधारण अंदाज में सीएम गहलोत की चुटकी ले ली। पायलट ने अपने बयान में कहा कि इससे पहले भी सीएम गहलोत उन्हें निकम्मा -नकारा बता चुके हैं। वो बुजुर्ग हैं, अनुभवी है और पितातुल्य हैं, इसलिए मैं उनकी बात का बुरा नहीं मानता
राहुल गांधी के बयान याद दिलाकर बोले- इससे कोई परेशान न हो
अपने बयानों में पायलट ने एक और ऐसा शब्दबाण फेंका, जिसमें उन्होंने इशारो- इशारों में गहलोत पर निशाना साध दिया। पायलट ने कहा- कुछ दिन पहले दिल्ली में कार्यक्रम हो रहा था। हमारे पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंच से मेरे धैर्य, मेरे पेशेंस की प्रशंसा कर दी थी। मेरे धैर्य को राहुल गांधी पसंद करते हैं तो उनके स्टेटमेंट से किसी को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना चाहिए।

Related posts

कालीचरण सराफ को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे राज्यपाल, शाम 4.30 बजे राजभवन में होगा कार्यक्रम

Report Times

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर

Report Times

चीन के डीपसीक ने मचाई टेक वर्ल्ड में खलबली, ताश के पत्तों की तरह ढह गए ये ‘बाहुबली’

Report Times

Leave a Comment