REPORT TIMES
चिड़ावा। राजौरी में शहीद हुए राजेंद्र भाम्बू की अंतिम विदाई से पूर्व चिड़ावा थाने से पार्थिव देह ओजटू बाईपास पहुंची। यहां पर वाहनों के साथ खड़े युवाओं ने भारत माता के जयकारों व शहीद अमर रहे के नारों से आसमान गुंजायमान हो उठा।
मोटर साइकिलों और वाहनों पर तिरंगा हाथ में लिए युवा जोश में नजर आए और दुश्मनों के खिलाफ युवाओं में आक्रोश भी साफ देखा गया। सेना की टीम साथ ही चल रही है और पार्थिव देह सेना की विशेष एम्बुलेंस में लाई गई है।