REPORT TIMES
जयपुर– बिलासपुर से जोधपुर के भगत की कोठी आ रही ट्रेन देर रात करीब 2.30 बजे हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 2 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। गनीमत है कि हादसे में बोगी नहीं पलटी। जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। यह हादसा देर रात महाराष्ट्र के गोंदिया में हुआ है। बिलासपुर-भगत की कोठी ट्रेन की गोंदिया के पास मालगाड़ी से टक्कर हुई, जिसके बाद ट्रेन की एक बोगी का पहिया पटरी से उतर गया। इधर, हादसे के बाद रेलवे ने दुर्घटना राहत गाड़ी मौके पर भेजी। साथ ही उच्च अधिकारी भी दुर्घटना स्थल पर पहुंचें। इसके बाद सुबह 5.45 बजे परिवहन को रिस्टोर किया गया।जानकारी के अनुसार ये दोनों ही ट्रेन एक ही दिशा में नागपुर की ओर जा रही थी।
इसमें भगत की कोठी ट्रेन ग्रीन सिगनल मिलने के बाद आगे की ओर जा रही थी। लेकिन, गोंदिया से पहले मालगाड़ी को सिग्नल नहीं मिला था और वह पटरी पर खड़ी थी। इस कारण भगत की कोठी ट्रेन उससे पीछे से जा टकराई और ये हादसा हो गया।इधर, हादसे में घायलों का गोंदिया के अस्पताल में इलाज कराया गया। सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि बिलासपुर-भगत की कोठी ट्रेन हादसे में बिलासपुर से जयपुर आ रहा यात्री घायल हुआ है। यह यात्री ट्रेन के एस-7 कोच की 31 नम्बर बर्थ पर सफर कर रहा था। घायल यात्री का नाम अंशु है। यह यात्री बिलासपुर स्टेशन से ट्रेन में बैठा था। वहीं, दूसरा यात्री राजेश दुर्ग से भोपाल जा रहा था। इनके अलावा कोई घायल नहीं है।