Report Times
latestOtherजयपुरजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानहादसा

बिलासपुर से जोधपुर आ रही ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, जानें कितने हुए घायल

REPORT TIMES

Advertisement

जयपुर–  बिलासपुर से जोधपुर के भगत की कोठी आ रही ट्रेन देर रात करीब 2.30 बजे हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 2 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। गनीमत है कि हादसे में बोगी नहीं पलटी। जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। यह हादसा देर रात महाराष्ट्र के गोंदिया में हुआ है। बिलासपुर-भगत की कोठी ट्रेन की गोंदिया के पास मालगाड़ी से टक्कर हुई, जिसके बाद ट्रेन की एक बोगी का पहिया पटरी से उतर गया। इधर, हादसे के बाद रेलवे ने दुर्घटना राहत गाड़ी मौके पर भेजी। साथ ही उच्च अधिकारी भी दुर्घटना स्थल पर पहुंचें। इसके बाद सुबह 5.45 बजे परिवहन को रिस्टोर किया गया।जानकारी के अनुसार ये दोनों ही ट्रेन एक ही दिशा में नागपुर की ओर जा रही थी।

Advertisement

Advertisement

इसमें भगत की कोठी ट्रेन ग्रीन सिगनल मिलने के बाद आगे की ओर जा रही थी। लेकिन, गोंदिया से पहले मालगाड़ी को सिग्नल नहीं मिला था और वह पटरी पर खड़ी थी। इस कारण भगत की कोठी ट्रेन उससे पीछे से जा टकराई और ये हादसा हो गया।इधर, हादसे में घायलों का गोंदिया के अस्पताल में इलाज कराया गया। सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि बिलासपुर-भगत की कोठी ट्रेन हादसे में बिलासपुर से जयपुर आ रहा यात्री घायल हुआ है। यह यात्री ट्रेन के एस-7 कोच की 31 नम्बर बर्थ पर सफर कर रहा था। घायल यात्री का नाम अंशु है। यह यात्री बिलासपुर स्टेशन से ट्रेन में बैठा था। वहीं, दूसरा यात्री राजेश दुर्ग से भोपाल जा रहा था। इनके अलावा कोई घायल नहीं है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सीएलजी सदस्यों की बैठक : होली के पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील

Report Times

एमआरएस स्कूल में शिक्षकों का हुआ सम्मान

Report Times

शुभम ने सीए बन किया नाम रोशन

Report Times

Leave a Comment