REPORT TIMES
चिड़ावा– कस्बे के युवा मूर्तिकार व मास्टर हजारीलाल शर्मा महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के छात्र ऋषि कुमावत ने शिक्षक दिवस के मौके पर अपने हाथों से सर्वपल्ली डॉ राधा कृष्णन की मूर्ति बनाकर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रेणु सांगवान को भेंट की। कुमावत ने बताया कि इससे पहले वे शहीद स्क्वार्डन लीडर कुलदीप राव, स्वामी विवेकानंद सहित अन्य मूर्तियां तैयार कर भेंट कर चुके है।
कुमावत के सुंदर प्रयास की महाविद्यालय प्राचार्या, सहायक आचार्य संजय मरोडिया, प्रो विनोद चाहर, विक्रम कुमार सहित अन्य लोगों ने सराहना की।