Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

अब LAC पर चीन नहीं कर पाएगा गलवान जैसा हमला, बिना हथियार छक्के छुड़ा देंगे भारतीय जवान

REPORT TIMES

चीन से लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद को देखते हुए एलएसी पर लगातार अडवांस हथियार और ट्रेनिंग के जरिए स्थिति मजबूत की जा रही है। अब आईटीबीपी के जवानों को मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे गलवान जैसी घटना होने पर जवान आसानी से निपट सकें। 2020 में जब गलवान में चीनी सैनिकों से हाथापाई हुई तब उधर से पत्थर, डंडे, कटीले पंजों का इस्तेमाल किया गया था।

जवानों को 15 से 20 तरीके की मार्शल आर्ट सिखाई जाएगी जो कि जूडो, कराटे, क्राव मागाऔर अन्य तकनीकों से जुड़ी होगी।इसमें पंचिंग, किकिंग, थ्रोविंग, जॉइंट लॉक और पिनिंग डाउन जैसी टेक्निक सिखाई जाएगी। पंचकूला के बेसिक ट्रेनिंग सेंटर में तीन महीने के प्रशिक्षण का आयोजन होगा। सीमा पर भेजने से पहले जानों को मार्शल आर्ट में ट्रेन्ड किया जाएगा।

आईटीबीपी के इंस्पेक्टर जनरल ईश्वर सिंह ने बताया, इस प्रशिक्षण में रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तरह की टेक्निक सिखाई जाएंगी। गलवान घाटी में हुए क्लैश के दौरान चीनी सैनिकों ने डंडे, लोहे की रॉड, कटीले तार और पत्थरों का इस्तेमाल किया था। इस क्लैश में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे वहीं चीन ने दावा किया था कि उनके केवल 4 सैनिक ही मारे गए। हालांकि सच्चाई कुछ और ही थी। रूस की न्यूज एजेंसी ने दावा किया था कि इस हाथापाई में चीन के 45 सैनिक मारे गए। वहीं अमेरिका इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक चीन के कम से कम 35 सैनिक मारे गए थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जवानों को ऐसी ट्रेनिंग दी जाएगी कि वे बिना बंदूक और टैंक के इस तरह की हाथापाई होने पर भी चीनी सैनिकों के छक्के छुड़ा सकें। आईटीबीपी के आईजी ने कहा कि जवानों की शारीरिक क्षमता बढ़ाने और एलएसी पर हिमस्खलन जैसी स्थितियों से निपटने में भी यह ट्रेनिंग काम आएगी। उन्होंने कहा, हम ज्यादा ऊंचाई वाले ठंडे इलाकों में ज्यादा से ज्यादा 90 दिनों के लिए ही जवानों को भेजते हैं. इसके बाद रोटेशन होता है और दूसरी ट्रुप जाती है।

Related posts

24 वर्षीय विवाहिता गिरी बोरवेल में… निकालने के प्रयास शुरू, प्रशासन मौके पर

Report Times

BJP के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: ‘पुरे दुनिया में भारत ही निडरता से मानवता के लिए मजबूती से खड़ा है’

Report Times

राजस्थान में फिर करोड़ों के घोटाले का मामला, मजदूरों के नाम कंपनी… 100 करोड़ का फर्जीवाड़ा

Report Times

Leave a Comment