Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थान

रात के तापमान में गिरावट, ठिठुरन ने पकड़ा जोर

REPORT TIMES 

राजस्थान में उत्तरी-पश्चिमती हवाओं के चलते लगातार मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे है। सुबह-शाम ठंड का अहसास हो रहा है। जबकि दोपहर में धूप तेज हो रही है। धीरे-धीरे तापमान में गिरावट के साथ ठंड का एहसास बढ़ेगा। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार इस सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा।

नवंबर के पहले सप्ताह के बाद सर्दी जोर पकड़ने का अनुमान है। जबकि पहाड़ी इलाकों में हाल ही में हुई बर्फबारी से रात का तापमान गिरेगा। नवंबर में रात का तापमान कई शहरों में 10 डिग्री से भी नीचे जाने की संभावना है। जिसके चलते सर्दी बढ़ेगी।  प्रदेश में उत्तरी हवाओं के चलने का दौर जारी है। मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। संभावना जताई जा रही है कि आगामी दिनों में सर्दी तेज होगी।

बर्फबारी का पड़ेगा असर 

मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के शुरूआती सप्ताह में नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी भारत के जम्मू.कश्मीरए लद्दाख एरिया में सक्रिय होगा। जिसके असर से प्रदेश के मौसम में और अधिक बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान प्रदेश के जिलों में और अधिक तापमान गिरेगा। जिससे सर्दी में और अधिक इजाफ ा होगा। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अधिकारियों के अनुसार हिमालय रीजन में दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होंगे। पहला पश्चिमी विक्षोभ 31 अक्टूबर से आएगा। 2 नवंबर तक चलेगा। इसके बाद 4 नवंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जो 6 नवंबर तक जारी रह सकता है।

रात के तापमान में गिरावट 

राजस्थान के कई शहरों में पिछले एक हफ्ते के दौरान 2 डिग्री तक की गिरावट रात के तापमान में रिकॉर्ड की गई है। राजस्थान में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। फतेहपुर-सीकर में 11.7, अलवर में 12.6, चूरू में 12.9, बारां में 13.6, करौली में 13.9, चित्तौड़गढ़ में 14.2, संगरिया-हनुमानगढ़ में 14, डबोक-उदयपुर में 14.6, वनस्थली-टोंक में 14.6, भीलवाड़ा में 14.1, नागौर में 15.1, पिलानी-झुंझुनूं में 15.1, धौलपुर में 15.7, कोटा में 15.9, श्रीगंगानगर में 16.6, जालौर में 16.8, डूंगरपुर में 16.9 डिगी सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है।

Related posts

जैसलमेर की नव नियुक्त जिला कलक्टर आईएएस टीना डाबी ने कार्यभार ग्रहण किया।

Report Times

सर्वसमाज ने किया ए. एस. आई प्रदीप शर्मा का सम्मान

Report Times

IPL 2024, RR vs RCB: मैच से पहले जानें वेदर-पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और हेड टू हेड

Report Times

Leave a Comment