Report Times
latestOtherकृषिचिड़ावाज्ञापनटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

खेतों में बिना बाधा के दिन में बिजली देने की मांग : अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से दिया गया ज्ञापन

REPORT TIMES 
चिड़ावा। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर चिड़ावा और हीरवा में किसान संगठन अखिल भारतीय किसान सभा के संयोजन में धरना दिया गया और एवीवीएनएल मुख्य अभियंता के नाम ज्ञापन भी दिया गया। ज्ञापन में किसानों सिंचाई के लिए बिजली रात की बजाय दिन में देने, पूरे वोल्टेज और बिना ट्रिपिंग के सप्लाई देने की मांग रखी है।
वहीं जिन किसानों ने डिमांड नोटिस जमा करवा दिया है, उनको तत्काल बिजली कनेक्शन देने व पिचानवा गांव के बीच से गुजर रही 11 केवी लाइन को शिफ्ट करने की मांग की है। किसान सभा जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला के नेतृत्व में ज्ञापन चिड़ावा बिजली विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार को सौंपा गया। इस दौरान  जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल बराला की अगुवाई में शेर सिंह कलाल, राम चन्द्र पिलोद, महावीर सिंह महरिया, राकेश कुमार सहित किसान मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

विजयादशमी पर निकला विजय जुलूस

Report Times

धनबाद से 10 सांसद बने, सिर्फ रीता वर्मा बन पायीं केंद्र में मंत्री

Report Times

Leave a Comment