Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजनीतिराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशल

Right To Health को लेकर सड़कों पर उतरे डॉक्टर्स, अस्पतालों में इलाज के लिए भटक रहे मरीज

REPORT TIMES

Advertisement

जयपुर: राजस्थान में गहलोत सरकार के राइट टू हेल्थ कानून को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है जहां निजी डॉक्टर्स सड़कों पर उतरे हुए हैं. राइट टू हेल्थ बिल (RTH) के 21 मार्च को विधानसभा से पारित होने के बाद से डॉक्टर्स कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं निजी अस्पतालों के विरोध में सोमवार को जयपुर में डॉक्टरों का एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन देखा गया जहां सैकड़ों की संख्या में प्रदेश के विभिन्न इलाकों से डॉक्टर जयपुर पहुंचे और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के बाहर से पैदल मार्च निकाला. मालूम हो कि राइट टू हेलथ बिल के विरोध में राज्य के डॉक्टरों को अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का भी समर्थन मिला है जहां आईएमए ने आज काला दिवस मनाने का ऐलान किया है. वहीं आईएमए ने देशव्यापी मेडिकल सेवाएं बंद करने का आह्वान किया है.दरअसल राइट टू हेल्थ को लेकर डॉक्टर एक सूत्री मांग पर हड़ताल कर रहे है. वहीं मंत्री स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा और सीएम अशोक गहलोत ने डॉक्टरों से हड़ताल वापस लेने की अपील की है लेकिन हर तरह की अपील बेअसर दिखाई दे रही है. इधर सोमवार को आठवें दिन निजी अस्पतालों के बंद रहने से राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ा है और सरकारी अस्पतालों में मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

वार्ता से नहीं निकला कोई समाधान

Advertisement

वहीं इससे पहले रविवार को डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल को सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया था जहां मुख्य सचिव उषा शर्मा के साथ डॉक्टरों की बैठक हुई जो फेल रही और डॉक्टर बिल वापस लेने की मांग पर अड़े रहे. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को डॉक्टरों से अपील कर हड़ताल खत्म करने को कहा. वहीं विरोध को देखते हुए अब बताया जा रहा है कि सरकार सख्त एक्शन भी ले सकती है. जानकारी के मुताबिक सरकार ने प्रदेशभर के प्राइवेट हॉस्पिटल्स की पूरी जानकारी विभाग से मांगी है जिसमें नियमों का पालन नहीं करने वाले हॉस्पिटल्सों की जानकारी जुटाई जाएगी.

Advertisement

21 मार्च को पारित हुआ कानून

Advertisement

गौरतलब है कि निजी अस्पतालों के तमाम विरोध के बीच 21 मार्च को राजस्थान विधानसभा में राइट टू हेल्थ (स्वास्थ्य का अधिकार) बिल पास कर दिया गया जिसके बाद राइट टू हेल्थ का कानून देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया. बिल के मुताबिक कोई भी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल इसके बाद इलाज से मना नहीं कर सकते हैं. वहीं हर मरीज को इलाज की गारंटी मिलेगी.हालांकि बिल में कहा गया है कि इमरजेंसी में मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल को भी फ्री इलाज देना होगा जिस पर प्राइवेट हॉस्पिटल नाराज चल रहे हैं. वहीं सरकार का कहना है कि इमरजेंसी में फ्री इलाज के लिए अलग से सरकार फंड बनाकर पैसा देगी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

‘कुछ दिन पहले रिनोवेशन, फिर कैसे गिरा पुल?’ मोरबी हादसे पर अशोक गहलोत ने उठाए सवाल

Report Times

श्रीनगर: हिजाब पहने छात्राओं को नहीं मिली स्कूल में एंट्री, छात्राएं बोलीं- ये अल्लाह ताला का फरमान, नहीं हटाएंगे

Report Times

CM गहलोत को सरकारी स्कूल की बालिकाओं की अंग्रेजी ने किया हैरान

Report Times

Leave a Comment