REPORT TIMES
साल के अंत में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में चुनाव है. और राजस्थान कांग्रेस में काफी समय से कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में आए हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. क्योंकि फिर से राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पालयट और सीएम अशोक गहलोत के बीच सियासी टकराव सामने आया है.
दरअसल सचिन पायलट ने एलान कर दिया वो पूर्व की वसुंधरा सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की मांग को लेकर 11 अप्रैल को जयपुर में अनशन पर बैठेंगे. अब यहां पायलट एक तरह से अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिया. और ये सवाल कैसे उठाया चलिए आपको समझाते हैं.