REPORT TIMES
भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून 4 जून के आसपास दस्तक दे सकता है. आईएमडी ने बताया कि केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून आम तौर पर 1 जून को प्रवेश करता है. इस बार चार जून के बीच इसके पहुंचने की संभावना है. IMD ने बताया कि पिछले साल 29 मई को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दिया था.आईएमडी ने कहा कि 2015 को छोड़कर पिछले 18 साल (2005-2022) से केरल में मानसून की तारीख को लेकर जो प्रेडिक्शन किया गया वो सही साबित हुआ. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली, हरियाणा में धूल भरी आंधी चलेगी. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक कुछ इसी तरह का मौसम रह सकता है.
मई के शुरुआती 15 दिन नहीं थी हिटवेव
इसके अलावा आईएमडी ने बताया कि मध्य प्रदेश और विदर्भ में अगले 48 घंटों के दौरान ऐसा ही मौसम रहेगा. मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मई के पहले 15 दिन हिटवेव की स्थिति नहीं थी. मगर नॉर्थ वेस्ट इंडिया में इसका प्रभाव पड़ा. यहां के अधिकतर इलाकों में लू चलने वाली स्थिति हो गई थी.
अगले सात दिनों तक नहीं चलेगी लू
श्रीवास्तव ने आगे बताया कि अब जो पश्चिमी विक्षोभ आएगा वो अगले सात दिनों के लिए उत्तर पश्चिम भारत को हिट करेगा. हालांकि, इस दौरान हिटवेव वाली स्थिति नहीं होगी लेकिन तापमान के अधिक होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रह सकता है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पूर्वी भारत में अगले 5 दिनों के दौरान बारिश का अनुमान जताया गया है.