REPORT TIMES
धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले के सोने का गुर्जा थाना इलाके के बीहड़ों में करंट की चपेट में आने से दो तेंदुओं की मौत हो गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने दोनों तेंदुओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. करंट लगने से दो तेंदुएं के जान जाने के बाद वन विभाग की टीम भी अलर्ट हो गई. वन विभाग के रेंजर अमर लाल मीणा ने बताया की धौलपुर जिले में कुछ दिन से बारिश और तेज आंधी चल रही है. इसकी वजह से विद्युत लाइन के पोल नीचे गिरकर टूट गए. दोनों तेंदुएं जारोली क्षेत्र के जंगलों में घूम रहे थे. पास ही विद्युत लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था. दोनो तेंदुएं टूटे हुए तार की चपेट में आ गए. दोनों तेंदुओं की मौके पर मौत हो गई.
सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम
रेंजर अमर लाल मीणा ने बताया की सूचना मिली की सोने के गुर्जा इलाके के जारोली क्षेत्र के जंगलों में दो तेंदुएं मरे हुए पड़े हैं. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दोनों तेंदुएं बिजली के तार के पास गिरए हुए मिले. टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. दोनों तेंदुओं के शवों का मेडिकल कराया जा रहा है. मेडिकल के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद दोनों तेंदुओं का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने
स्थानीय लोगों ने बताया की बिजली का तार तेज आंधी से टूट गया था, लेकिन बिजली विभाग ने लाईट को बंद नहीं किया. ना ही कोई अधिकारी वहां पहुंचा. बिजली की चपेट में आने से पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं. वहीं, इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में वन विभाग की टीम को लेकर खासा नाराजगी है. उनका कहना है कि वन विभाग टीम ऐसी लापरवाही करती रहती है.