REPORT TIMES
गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में गेमिंग ऐप के जरिए बच्चों का ब्रेनवॉश करने वाले और फिर उनका धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का सरगना बद्दो गिरफ्तार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे स्थित अलीनगर के कॉटेज से हुई है. यह गिरफ्तारी गाजियाबाद की कविनगर थाना पुलिस और ठाणे पुलिस ने संयुक्त रूप से की है. फिलहाल बद्दो महाराष्ट्र पुलिस की हिरासत में है. थोड़ी ही देर में उसे कोर्ट में पेश कर गाजियाबाद पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गाजियाबाद आएगी.23 साल के बद्दो उर्फ शाहनवाज मकसूद खान के खिलाफ गाजियाबाद के कवि नगर थाने में धर्मांतरण कानून की धारा 3 ,5,(1 ) के तहत मुकदमा दर्ज है. इस मामले में आरोपी की धरपकड़ के लिए गाजियाबाद पुलिस कई दिन से महाराष्ट्र में डेरा डाल कर बैठी थी. पुलिस ने इस क्रम में शाहनवाज के रिश्तेदारों से पूछताछ की
और उनके मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैस करते हुए गाजियाबाद पुलिस मुंबई के वर्ली पहुंची.उस समय बद्दो को खबर लग गई कि गाजियाबाद पुलिस उसकी तलाश में वर्ली पहुंच चुकी है. ऐसे में वह मौका देखकर वह वर्ली से निकर कर रायगढ़ के अलीबाग में आकर एक लॉज में छिप गया. इसके बाद पुलिस भी उसे ट्रैक करते हुए अलीबाग पहुंची और पूरी रात तलाशी अभियान चलाया. आखिरकार सुबह 11 बजे पुलिस की तलाश पूरी हो गई. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक फिलहाल उसे गिरफ्तार कर ठाणे के पुलिस स्टेशन में दाखिल कराया गया है. जहां से उसे कोर्ट में पेश कर गाजियाबाद पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर उसे लेकर गाजियाबाद लौटेगी.पुलिस के मुताबिक बद्दो ने पूछताछ में बताया कि उसकी जाकिर नाइक से मुलाकात साल 2021 में फोर्ट नाईट गेमिंग ऐप के जरिए हुई थी. उसके बाद दोनों एक दूसरे से बात करने के लिए Discod प्रणाली का इस्तेमाल करने लगे. इसके बाद दोनों फोन पर बात करते थे. आरोपी बद्दो ने बताया कि साल 2021 के दिसंबर में दोनों valorant गेम के जरिए बच्चों को शिकार बनाने का काम शुरू किया था. यहीं से पहली बार इन्होंने धर्मांतरण की दिशा में काम शुरू किया.