Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमराजस्थानसीकरस्पेशल

फर्जी 10वीं की मार्कशीट से पासपोर्ट बनवाने का किया प्रयास:डॉक्यूमेंटस की जांच हुई तो 10वीं की मार्कशीट फर्जी निकली, अब कार्रवाई होगी

REPORT TIMES 

फर्जी मार्कशीट से पासपोर्ट बनवाने का मामला सामने आया है l पासपोर्ट ऑफिस में आरोपी के दस्तावेज की जांच हुई तो दस्तावेज फर्जी निकले l जिसके बाद विभाग ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिएl मामला सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र का है l क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, जयपुर ने सीकर जिला पुलिस अधीक्षक को फैक्स के जरिए दी रिपोर्ट में बताया है कि पप्पू राम सैनी निवासी वार्ड नंबर 28 आदर्श कॉलोनी जयपुर रोड सीकर ने अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करवाने के लिए कार्यालय में आवेदन किया थाl आरोपी ने अपनी शैक्षणिक योग्यता व जन्मतिथि दर्शाने के लिए डॉक्यूमेंट के साथ दसवीं की मार्कशीट प्रस्तुत की थी l

विभाग को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी द्वारा प्रस्तुत की गई मार्कशीट फर्जी है l आरोपी ने तथ्य छुपाकर व फर्जी डॉक्यूमेंट प्रस्तुत कर पासपोर्ट बनवाने का प्रयास किया है l जिसके बाद विभाग ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए। फिलहाल क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, जयपुर की शिकायत पर सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l मामले की जांच एएसआई सुखदेव सिंह कर रहे हैं l

Related posts

चुनाव से पहले जाटों ने भरी हुंकार, उठी जातिगत जनगणना और 27 फीसदी OBC आरक्षण की मांग

Report Times

रथ में आरूढ़ होकर नगर भ्रमण को निकले भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र

Report Times

चिड़ावा में बी.सी.बी.एफ. बैच का उद्घाटन

Report Times

Leave a Comment