Report Times
latestOtherकरियरगुजरातजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानस्पेशल

बाढ़ और बारिश का तांडव, कहीं बहे सिलेंडर तो कहीं कार

REPORT TIMES 

लगातार बारिश, बाढ़ और जलजमाव की वजह से कई राज्यों में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की तरह गुजरात के कई इलाकों में इस समय भारी बारिश हो रही है. गुजरात में अगले 3 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. नवसारी में आज इस कदर मूसलाधार बारिश हुई कि एक गैस एजेंसी के गोदाम में रखे सिलेंडर बाढ़ में बह गए तो वहीं बड़ी संख्या में कार बहते पानी के साथ बह गए.गुजरात के नवसारी में अगले 3 दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आज यहां पर मूसलाधार बारिश हुई और लगातार बरसात से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. लोगों को इस वजह से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया है कि 24 घंटों के अंदर सूरत, वलसाड और नवसारी में भारी से बहुत बारिश का अनुमान है. दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र के साथ-साथ द्वारका, जामनगर और पोरबंदर में भारी बारिश का अनुमान है.राजस्थान में कल शुक्रवार को हुई भारी बारिश और जलजमाव की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. स्कूटी और कई गाड़ियां पानी में बहते दिखाई दिए.हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और बाढ़ ने जमकर तांडव मचाया. बारिश और बाढ़ की तबाही में बड़ी संख्या में लोग मारे गए. शिमला, मनाली, कुल्लू समेत कई इलाकों में बाढ़ से तबाही मची. यहां भी ट्रक के साथ-साथ कई गाड़ियां भी बह गईं.दिल्ली भी पिछले दिनों भारी बारिश और बाढ़ की वजह से त्रस्त रही थी. राजधानी दिल्ली के निचले इलाकों में पानी घुस गया और कई दिनों तक लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लाल किले समेत कई जगहों पर भारी जलजमाव हो गया था.पंजाब में भी जलजमाव की स्थिति ने लोगों को खासा परेशान किया. पंजाब के डेरा बस्सी एरिया में कई जगहों पर जलजमाव हो गया. एक प्राइवेट हाउसिंग कॉलोनी में पानी घुस गया.

Related posts

देसी बुलेट ट्रेन का चलना हुआ मुश्किल, भैंसों के बाद गाय टकराई; 2 दिन में दूसरी बार हादसा

Report Times

शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 9 DEO के पद खत्म, 108 पदों पर चली कैंची

Report Times

दोस्त के कहने पर भिवाड़ी के लिए निकला था मजदूरी करने, हरियाणा पुलिस जुटी जांच में

Report Times

Leave a Comment