Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिस्पेशल

पुरानी संसद का नया नाम, मुस्लिम महिला और सामाजिक न्याय… नई संसद में जाने से पहले PM मोदी का आखिरी भाषण

REPORT TIMES

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई संसद जाने से पहले पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में अपना आखिरी भाषण दिया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पुरानी संसद का नाम बदलने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि मेरी प्रार्थना है और मेरा सुझाव है कि अब हम जब नए सदन में जा रहे हैं तो पुरानी संसद की गरिमा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए. इसे सिर्फ पुरानी संसद कहें, ऐसा नहीं करना चाहिए. इसलिए मेरी प्रार्थना है कि भविष्य में अगर आप सहमति दे दें तो इसको ‘संविधान सदन’ के रूप में जाना जाए,ताकि ये हमेशा-हमेशा के लिए हमारी जीवंत प्रेरणा बनी रहे.पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत में कहा कि नए संसद भवन में हम सब मिल कर के नए भविष्य का श्रीगणेश करने जा रहे हैं. आज हम यहां विकसित भारत का संकल्प दोहराना, फिर एक बार संकल्पबद्ध होना और उसको परिपूर्ण करने के लिए जी जान से जुटने के इरादे से नए भवन की ओर प्रस्थान कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

संसद से मुस्लिम बहन-बेटियों को न्याय मिला- पीएम मोदी

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि इसी संसद में मुस्लिम बहन-बेटियों को न्याय की जो प्रतिक्षा थी, शाहबानो केस के कारण गाड़ी कुछ उल्टी पड़ गई थी,इसी सदन ने हमारी उन गलतियों को ठीक किया और तीन तलाक विरूद्ध कानून हम सबने मिलकर पारित किया. संसद ने बीते सालों में ट्रांस्जेंडर को न्याय देने वाले कानूनों का भी निर्माण किया, इसके माध्यम से हम ट्रांस्जेंडर के प्रति सद्भाव और सम्मान के भाव के साथ उनको नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बाकी जो सुविधाएं हैं,एक गरिमा के साथ प्राप्त कर सकें. इसकी दिशा में हम आगे बढ़ें हैं.

Advertisement

सामाजिक न्याय हमारी पहली शर्त- पीएम मोदी

Advertisement

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि सामाजिक न्याय हमारी पहली शर्त है. बिना सामाजिक न्याय और बिना संतुलन, बिना समभाव के हम इच्छित परिणाम प्राप्त नहीं कर सकते, लेकिन सामाजिक न्याय की चर्चा बहुत सीमित बनकर रह गई है. हमें उसे एक व्यापक रूप में देखना होगा.

Advertisement

संसद ने आर्टिकल 370 से मुक्ति दिलाई- पीएम मोदी

Advertisement

पीएम मोदी ने आगे कहा कि शायद ही कोई दशक ऐसा रहा होगा जब संसद में चर्चा न हुई हो, चिंता न हुई हो और मांग न हुई हो. आक्रोश भी व्यक्त हुआ, सभाग्रह में भी हुआ, सभाग्रह के बाहर भी हुआ. लेकिन हम सबका सौभाग्य है कि हमें सदन में आर्टिकल 370 से मुक्ति पाने का, अलगाववाद, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने का मौका मिला. इन सभी महत्वपूर्ण कामों में भी माननीय सांसदों की और संसद की बड़ी भूमिका रही.

Advertisement
Advertisement

Related posts

जम्मू-कश्मीर के डोडा में झुंझुनूं के जवान समेत 4 शहीद, सीएम भजनलाल ने दी श्रद्धांजलि

Report Times

नाम तय, समिति गठित…फिर INDIA गठबंधन की प्लानिंग पर क्यों लगा ‘ब्रेक’?

Report Times

ऑक्सीजन-दवाइयों का रखें इंतजाम… चीन में फैली बीमारी से राजस्थान में अलर्ट

Report Times

Leave a Comment