Report Times
latestOtherअलवरकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

परिसीमन के बाद किशनगढ़ बास सीट पर 2008 में कराए गए पहले चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार रहमत सिंह को जीत मिली. जबकि 2013 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर भागीरथ चौधरी यहां से विधायक बने. हालांकि 2018 के चुनाव में बीजेपी यहां पर चुनावी जीत की हैट्रिक नहीं लगा सकी. इस चुनाव में बसपा के दीपचंद को जीत मिली. लेकिन बाद में दीपचंद कांग्रेस के साथ जुड़ गए.

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी अभियान अब जोर पकड़ चुका है. यहां पर 25 नवंबर को वोटिंग कराई जानी है. सियासी तौर पर बेहद अहम माने जाने वाले अलवर जिले के तहत 11 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें मुंडावर सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी. अलवर की 11 सीटों में से 7 पर कांग्रेस को जीत मिली तो 2-2 सीट निर्दलीय उम्मीदवारों और बीजेपी के पक्ष में गई थी. मुंडावर सीट पर कांग्रेस ने ललित यादव को तो बीजेपी ने मंजीत धर्मपाल चौधरी को उतारा है. हालांकि कांग्रेस में ललित को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं. दूसरी ओर, आजाद समाज पार्टी ने मुंडावर से अपना प्रत्याशी बदलते हुए अनिल बाल्मीकि की जगह अंजली यादव को मैदान में उतारा है.

Advertisement

Advertisement

कितने वोटर, कितनी आबादी

Advertisement

2018 के चुनाव में मुंडावर सीट के चुनावी परिणाम को देखें तो यहां पर 22 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी. जिसमें बीजेपी के मंजीत धर्मपाल चौधरी को 73,191 वोट मिले तो बहुजन समाज पार्टी के ललित यादव को 55,589 वोट मिले थे. लोकतांत्रिक जनता दल के भरत यादव के खाते में 21,852 वोट आए. मंजीत धर्मपाल चौधरी ने 17,602 मतों के अंतर से जीत हासिल की. तब के चुनाव में मुंडावर विधानसभा सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 2,13,193 थी जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,11,745 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 1,01,439 थी. इसमें से कुल 1,60,518 (75.5%) वोटर्स ने वोट डाले. NOTA को पक्ष में 400 वोट ही पड़े थे.

Advertisement

कैसा रहा राजनीतिक इतिहास

Advertisement

मुंडावर विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां पर बीजेपी का अभी दबदबा है. बीजेपी लगातार 2 बार से चुनाव जीत रही है. 1990 के चुनाव से लेकर अब तक के चुनाव परिणाम को देखें तो यहां पर 5 बार बीजेपी को जीत मिली. इसमें 2000 में हुआ उपचुनाव भी शामिल है. 1990 में कांग्रेस के टिकट पर घासी राम यादव विधायक चुने गए. वह 1993 में फिर से विजयी हुए. 1998 में बीजेपी ने यहां से खाता खोला.साल 2000 में यहां पर हुए उपचुनाव में भी यह सीट बीजेपी के पास ही रही. 2003 के चुनाव में बीजेपी के धर्म पाल चौधरी ने लगातार दूसरी बार चुनाव में जीत हासिल की. वह 2008 के चुनाव में हैट्रिक लगाने से चूक गए और कांग्रेस के मेजर ओपी यादव विधायक चुने गए. 2013 में बीजेपी के धर्म पाल चौधरी ने फिर से वापसी की और जीत हासिल की. 2018 में भी यह सीट बीजेपी के पास ही रही.

Advertisement
Advertisement

Related posts

पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

Report Times

अगर आप भी अपने घर में सुख समृद्धि लाना चाहते हैं तो इन पौधों को जरूर उगाएं

Report Times

राजस्थान में भजन लाल सरकार की पहली राजनितिक नियुक्ति, ओंकार सिंह लखावत को बनाया धरोहर प्राधिकरण का अध्यक्ष

Report Times

Leave a Comment