REPORT TIMES
चिड़ावा, निकटवर्ती अडूका स्थित जीवनी इंटरनेशनल स्कूल में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। संस्था के चेयरपर्सन सांवरमल मील के मुख्य आतिथ्य में व सचिव भगवती मील की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम में छात्र – छात्राओ ने ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेकर समस्त जन को एकता का संदेश दिया।
प्रधानाचार्य राजेश वर्मा ने समस्त छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई । संस्था निदेशक रितेश मील ने इस अवसर पर सभी को शुभकामना देकर संगठित होने का संदेश दिया। चेयरपर्सन सांवरमल मील ने अपने उद्बोधन में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से शिक्षा लेकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी विकास चौधरी सहित विद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।