Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

MP में खुले में मीट-मछली की बिक्री पर रोक से बिफरीं मायावती, कहा-फैसले पर पुनर्विचार जरूरी

REPORT TIMES 

Advertisement

मध्य प्रदेश में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद खुले स्थानों पर मीट-मछली की बिक्री पर रोक लगाने के फैसले की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने आलोचना की है. मध्य प्रदेश में खुले स्थानों पर मांस और मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के नवगठित भाजपा सरकार के हालिया फैसले पर मायावती ने शुक्रवार को निशाना साधा और कहा कि इस “विवादास्पद” निर्णय पर सरकार पुनर्विचार करें. गरीबी और बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार काम करे. एक्स पर मायावती ने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश में नवगठित भाजपा सरकार को बेरोजगारों एवं अन्य गरीब मेहनतकश लोगों को आजीविका प्रदान करने को प्राथमिकता देनी चाहिए, लेकिन आवश्यक निर्णय लेने के बजाय वहां की सरकार ने उन लोगों का दमन करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो रोजगार के अवसरों की कमी के कारण, मछली, अंडे, मांस आदि बेचकर स्वरोजगार कर रहे हैं. उनका दमन सरकार ने शुरू कर दिया है.

Advertisement

Advertisement

मायावती ने मध्य प्रदेश के फैसले पर उठाया सवाल

Advertisement

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार के फैसले पर विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाये हैं. विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि मध्य प्रदेश की सरकार हिंदू एजेंडा पर काम कर रही है. हिंदू एजेंडा का बढ़ावा दिया जा रहा है, जबकि विकास और लोगों के कल्याण की योजनाओं पर सरकार का ध्यान नहीं है. मायावती ने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश सरकार को ही नहीं बल्कि सभी सरकारों को महंगाई, गरीबी एवं बेरोजगारी आदि को खत्म करने पर तत्परता से काम करने की जरूरत है. फिर भी अगर सरकार को इन वस्तुओं के खुले व्यापार पर इतनी ही आपत्ति है तो सरकार दुकानों को तोड़ने के पहले उन दुकानों को बनाने की व्यवस्था क्यों नहीं करती है. सरकार ऐसे दुकानदारों को दुकान एलाट करने की व्यवस्था क्यों नहीं करती है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

माकड़ो के योगेश जाखड़ ने कुश्ती में जीता स्वर्ण पदक

Report Times

चिड़ावा में सीएलजी की बैठक में सोशल मीडिया को लेकर चर्चा

Report Times

BJP की ‘हिंदू राष्ट्र’ विचारधारा की वजह से पैदा हुआ अमृतपाल सिंह- CM अशोक गहलोत

Report Times

Leave a Comment