Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

लोहिया स्कूल में डिजिटल लिट्रेसी पर कार्यशाला सम्पन्न

REPORT TIMES 
चिड़ावा। लोहिया स्कूल में डिजिटल लिट्रेसी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों, अभिवावकों और आगंतुकों को डिजिटल लिट्रेसी पर जानकारी प्रदान की गई। जिसमे संस्था चेयरमैन राम सिंह नेहरा, निदेशक जगपाल सिंह यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष अभयसिंह बडेसरा, सचिव प्रदीप नेहरा, ममता नेहरा, प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे, प्रधानाचार्या प्रमिला झाझडिया और राजवीर डूडी ने अभिवावकों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों को बारीकी से देखा। सभी ने विद्यार्थियों द्वारा समझाए गए  तरीकों और उनकी भाषा शैली से प्रभावित हुए। कार्यशाला प्रभारी विशाल शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों ने अपने विभिन्न प्रोजेक्ट्स के माध्यम से जमाबंदी कैसे निकाले,फोन चोरी या गुम होने पर ब्लॉक कैसे करें, कंज्यूमर अपनी शिकायत कैसे दर्ज करें, बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कैसे करें, खाते से गलत पैसे ट्रांसफर होने पर शिकायत कैसे करें,
ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें, पेन कार्ड डाउनलोड कैसे करे,आधार नंबर पेन कार्ड से लिंक है या नही कैसे चेक करें, आधार कार्ड में नंबर बदलने, डाउनलोड करने, एम्स में अपॉन्टमेंट लेने के तरीके, ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाने का तरीका, वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें,  मोबाइल की आईएमईआई कैसे चैक करे,आपके नाम से कितनी सिम चालू है कैसे चैक करें, जन्मप्रमाण के लिए  कैसे आवेदन करें, सूचना के अधिकार के अंतर्गत सूचना कैसे प्राप्त करें इसकी जानकारी दी गई। वहीं रेलवे टिकट कैसे बनाए आदि की जानकारी दी गई। विद्यालय में गेम जॉन भी बनाया गया। जिसमें सभी को विशेष माइंड और आकर्षक गेम खेलने का मौका मिला। गेम जॉन में विभा गुप्ता, कविता सोनी, श्रुति त्रिपाठी, काजल शर्मा, कविता, नितुका बसवाला, शिवानी शर्मा, लेखिका, सीमा शर्मा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर गणमान्य जन, अभिवावकों और विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम में समन्वयक पूर्णमल गजराज, कॉमर्स हैड कन्हैया लाठ, सुरेश भालोठिया, हरिराम शर्मा, प्रकाश स्वामी,भवानी सिंह सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Advertisement

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दलाई लामा को उनके 87वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं

Report Times

भारत-मालदीव के द्विपक्षीय संबंध होंगे और मजबूत, जयशंकर बोले-दोनों देशों के लोगों की भलाई ही होगा फोकस

Report Times

Hanuman Jayanti 2024: इस दिन मनाई जाएगी हनुमान जयंती, जानें बजरंग बड़ी से जुड़ी रोचक बातें

Report Times

Leave a Comment