Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

ISRO ने फिर रचा इतिहास, आदित्य-एल1 की सूरज के दरवाजे पर दस्तक

REPORT TIMES 

Advertisement

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. इसरो ने आज यानी शनिवार को अपने ‘आदित्य-एल1’ यान को पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर लैंग्रेज पॉइंट 1 पर हेलो ऑर्बिट में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है. आदित्य एल1 को सूर्य का अध्ययन करने के लिए पिछले साल 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया था. इसरो की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई दी है. लैंग्रेज पॉइंट वह क्षेत्र है जहां पर पृथ्वी और सूर्य के बीच गुरुत्वाकर्षण निष्क्रिय हो जाता है. यान इसके आसपास एक हेलो ऑर्बिट में रहेगा और वहीं से वो सूर्य से जुड़ी अहम जानकारी इसरो को मुहैया कराएगा. एल1 प्वाइंट पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी का लगभग एक प्रतिशत है. हेलो ऑर्बिट में उपग्रह से सूर्य को लगातार देखा जा सकता है. इसलिए आदित्य एल1 को इस ऑर्बिट में रहकर रियल टाइम में सूर्य की गतिविधियों और अंतरिक्ष मौसम पर इसके प्रभाव से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने मे मदद मिलेगी.

Advertisement

Advertisement

इसरो के इस मिशन का क्या है मुख्य उद्देश्य

Advertisement

इसरो के इस आदित्य एल1 मिशन का मुख्य उद्देश्य सूर्य का अध्ययन करना है. यह सूर्य की सतह पर आने वाले सौर भूकंप, सूर्य के धधकने संबंधी गतिविधियों और पृथ्वी के करीब अंतरिक्ष में मौसम से जुड़े रहस्यों समझेगा. सूरज के वायुमंडल की जानकारी रिकॉर्ड करेगा. दुनियाभर के वैज्ञानिक सूर्य को लेकर ज्यादा जानकारी इकट्ठा नहीं कर पाए हैं. इसका प्रमुख कारण है सूर्य का तापमान काफी अधिक होना. तापमान की वजह से कोई भी सैटेलाइट उसके करीब पहुंचने से पहले ही जलकर राख हो जाएगा.

Advertisement

सूर्य के तापमान से खुद को कैसे बचाएगा आदित्य एल1?

Advertisement

इसरो की ओर से तैयार किए गए आदित्य एल1 में अत्याधुनिक ताप प्रतिरोधी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसके बाहरी हिस्से पर स्पेशल कोटिंग की गई जो इसे सूर्य के प्रचंड ताप से सुरक्षित रखेगा. इसके साथ-साथ इसमें मजबूत हीट शील्ड भी लगाई है जो इसे ज्यादा तापमान से सुरक्षा प्रदान करेगा. सूर्य के तापमान से बचाने के लिए इसमें और भी कई उपकरण लगाए गए हैं.

Advertisement

क्यों खास है एल1 प्वाइंट?

Advertisement

एल1 प्वाइंट इसलिए भी खास है क्योंकि जब भी अंतरिक्ष के मौसम में सूर्य की गतिविधियों में जब भी कोई परिवर्तन होता है तो पृथ्वी पर प्रभाव डालने से पहले इसी प्वाइंट पर दिखाई देता है. ऐसे में यह जानकारी वैज्ञानिकों के लिए काफी अहम साबित हो सकती है. आदित्य एल वन पृथ्वी के करीब अंतरिक्ष पर्यावरण की भी निगरानी करेगा, जिससे अंतरिक्ष मौसम पूर्वानुमान मॉडल बेहद अहम साबित होगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुंबई : इस बार नहीं विराजेंगे लालबाग के राजा

Report Times

IPL 2022: विराट कोहली को अगले साल वापस मिल सकती है इस टीम की कप्तानी, आर अश्विन ने बताई वजह

Report Times

राजस्थान: दिया कुमारी की बैठक से नाराज होकर निकलीं दक्षिण अजमेर की विधायक अनीता भदेल, बोलीं- ‘पार्टी संगठन से करूंगी बात’

Report Times

Leave a Comment