Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

राजस्थान में बीजेपी की नई कार्यकारिणी का ऐलान, बाबा बालकनाथ और ज्योति मिर्धा समेत इन 30 नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

REPORT TIMES 

देश में अगले 2 महीने में लोकसभा चुनाव हैं. ऐसे में सभी राजनितिक दल चुनावों की तैयारियों में लगे हैं. इसी बीच राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की है. इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश मंत्री और प्रदेश कोषाध्यक्ष के लिए नेताओं को ज़िम्मेदारी दी है. तिजारा से भाजपा के विधायक बाबा बालकनाथ को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. गौरतलब है कि, जब बालकनाथ को सांसदी छुड़वाकर कर विधानसभा चुनाव लड़वाया गया था. तब ही यह तय हो गया था कि प्रदेश में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

इन 10 नेताओं को बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष

भाजपा ने बाबा बालकनाथ के अलावा नारायण पंचारिया, चुन्नीलाल गरासिया, मुकेश दाधीच, सरदार अजयपाल सिंह, प्रभुलाल सैनी, सी.आर. चौधरी, मोतीलाल मीणा, ज्योति मिर्धा, नाहर सिंह जोधा को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. ज्योति मिर्धा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुईं थीं.

गोठवाल को बनाया प्रदेश महामंत्री 

भाजपा ने 5 नेताओं को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. जिसमें दामोदर अग्रवाल, जितेन्द्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगडी, संतोष अहलावत और ओमप्रकाश भडाणा शामिल हैं.

इनको बनाया प्रदेश मंत्री 

इसके अलावा 13 नेताओं को प्रदेश मंत्री बनाया गया है. जिनमें वासुदेव चावला, पिंकेश पोरवाल, भूपेन्द्र सैनी, महेन्द्र कुमावत, अनंतराम विश्नोई, सांवलाराम देवासी, अनुसुइया गोस्वामी, स्टेफी चौहान, अजीत मांडण, मिथिलेश गौतम, आईदान सिंह भाटी और अनिता कटारा शामिल हैं. इसके अलावा  पंकज गुप्ता को प्रदेश कोषाध्यक्ष और अनिल सिसोदिया को प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

Related posts

चेन्नई में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, इन राज्यों में भी बारिश के आसार; जानें- मौसम का हर अपडेट

Report Times

चिड़ावा : घर-घर में होगा यज्ञ

Report Times

झुंझुनूं के शहीद सुरेंद्र सिंह को सीएम भजनलाल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि

Report Times

Leave a Comment