REPORT TIMES
केंद्र सरकार ने कोविन पोर्टल डेटा लीक को लेकर सफाई दी है. सरकार का कहना है कि कोविन पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित है, और डेटा की सिक्योरिटी के लिए कई तरह का इंतजाम किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स में डेटा लीक के दावों पर सरकार ने कहा कि ऐसा शरारत के तौर पर किया गया है. सरकार के मुताबिक, बिना किसी ठोस सबूत के कोविड वैक्सीन के बेनिफिशयरी का डेटा लीक होने की रिपोर्ट की गई है.केंद्र ने कहा कि ट्विटर पर कुछ पोस्ट में दावा किया गया कि एक टेलीग्राम बॉट से कोविन का डेटा लीक किया गया है. ऐसा क्लेम किया गया कि वैक्सीन ले चुके नागरिकों की पर्सनल डिटेल इस टेलीग्राम बॉट पर रहीं. इनमें नागरिकों का नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, पासपोर्ट नंबर जैसी पर्सनल डिटेल्स लीक होने का दावा किया गया था.
बिना OTP के नहीं निकलेगी डिटेल
ट्विटर पोस्ट्स पर दावा किया गया कि केवल मोबाइल नंबर लिखकर किसी भी नागरिक की डिटेल देखी जा सकती है. हालांकि, हेल्थ मिनिस्ट्री ने साफ किया कि कोविन पोर्टल पर मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन होता है. रजिस्टर्ड नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज किए बिना यूजर्स की पर्सनल डिटेल नहीं देखी जा सकती हैं.
कोविन पोर्टल की सिक्योरिटी के लिए तगड़ा इंतजाम
हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि कोविन पोर्टल पर लोगों को डेटा सुरक्षित रखने के लिए कड़े इंतजाम किया जाते हैं. वेब एप्लिकेशन फायरवॉल के साथ एंटी-DDoS, SSL/TLS, सेंधमारी का पता लगाने के लिए रेगुलर असेसमेंट, आइडेंटिटी और एक्सेस मैनेजमेंट आदि के जरिए कोविन के डेटा को सिक्योर रखा जाता है. केवल ओटीपी के जरिए डेटा प्रदान किया जाता है. सरकार ने कहा कि कोविन पोर्टल का डेटा की पुख्ता सिक्योरिटी के लिए सभी कदम उठाए जाते हैं.