चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
शहर के निकट सुलताना थाना इलाके के मटाना गांव में एक विवाहिता की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में महिला जिस समय कुएं में गिरी उस समय परिजन खेत में गए हुए थे। विवाहिता ज्योति कंवर का ससुर जब घर की तरफ आया तो कुएं के पास भीड़ लगी हुई थी और लोगों ने उसे घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस को बुलाकर लोगों ने कुएं से विवाहिता की बॉडी बाहर निकाली।
डॉक्टर ने महिला को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव चिड़ावा उप जिला अस्पताल की मोर्चरी लाया गया। महिला का पति और ससुर खेतीबाड़ी करते हैं। वहीं महिला ज्योति की शादी वीरेंद्र और उसकी बहन डिंपल की शादी वीरेंद्र के छोटे भाई दीपेंद्र के साथ सात दिसंबर 2023 को ही हुई थी। ज्योति के पेट में कुछ माह का बच्चा भी था। महिला का पीहर नांद गांव में है।
इधर पीहर पक्ष ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। ज्योति के पिता भरत सिंह ने रिपोर्ट दी है कि ज्योति के पति वीरेंद्र सिंह, ससुर रतन सिंह, अशोक सिंह, विद्या कंवर और सुशील कंवर आदि ज्योति को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। जिसके कारण वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो कर कुएं में कूद गई और आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने रिपोर्ट मिलने के बाद निष्पक्ष जांच का आश्वासन परिजनों को दिया है।परिजनों के पूरे मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम की बात कही। पुलिस की समझाइश के बाद बुधवार को पोस्टमार्टम होगा.