रिपोर्ट टाइम्स।
दुनिया में डोनाल्ड ट्रंप का दौर शुरू हो चुका है. ग्लोबल इकोनॉमी से ग्लोबल शेयर बाजार तक ट्रंप के इशारे में नाचते हुए दिखाई देंगे. अब सबसे बड़ा सवाल ये कि ट्रंप के ओथ के बाद क्या शेयर बाजार 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ेगा. करीब 40 साल पहले रोनाल्ड रीगन ने जब 20 जनवरी को शपथ ली थी,
अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. उस जैसी तेजी ना तो उससे पहले देखने को मिली. ना ही उसके बाद. जो बाइडेन के शपथ ग्रहण के दिन शेयर बाजार ने थोड़ी कोशिश जरूर की थी. लेकिन वैसी परफॉर्मेंंस नहीं देखने को मिली. जैसी रोनाल्ड रीगन के दूसरे दौर के ओथ के दिन देखने को मिली.
अब जैसी मैज्योरिटी डोनाल्ड ट्रंप को मिली है. जिस तरह की पॉलिसीज लागू करने की बात ट्रंप कर रहे हैं. उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शेयर बाजार वैसा रिकॉर्ड सिर्फ दोहराएगा ही नहीं बल्कि उस रिकॉर्ड को तोड़ भी सकता है. वैसे मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे की वजह से 20 जनवरी 2025 को शेयर बाजार बंद है.
ऐसे में 21 जनवरी 2025 को देखना दिलचस्प होगा कि तीनों एक्सचेंज किस तरह का परफॉर्मेंस करते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रोनाल्ड रीगन के ओथ के दिन शेयर बाजार ने किस तरह का परफॉर्मेंस किया था. साथ ही 1949 से लेकर 2021 तक किस प्रेसीडेंट के ओथ के दिन शेयर बाजार ने कैसा परफॉर्म किया था?
7 दशकों में नहीं बना ऐसा रिकॉर्ड
करीब 40 बरस पहले यानी 20 जनवरी 1985 को रोनाल्ड रीगन ने अपने दूसरे टेन्योर के लिए शपथ ली थी. उस दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आई थी. खास बात तो ये है कि तीन में से दो एक्सचेंजों में 2 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला था. जबकि एक एक्सचेंज में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी. 1949 से लेकर 2021 तक के बीच में 19 बार प्रेसीडेंट बनने की शपथ ली गई. लेकिन शेयर बाजार के तीनों एक्सचेंजों ने जैसा प्रदर्शन रीगन 2.0 की ओथ के दिन देखने को मिला. वैसे कभी नहीं रहा. आंकड़ों के अनुसार एसएंडपी 500 में 2.28 फीसदी के इजाफे के साथ बंद हुआ. जबकि नैस्डैक 1.28 फीसदी की तेजी देखने को मिली. डाव जोंस 2.77 फीसदी के इजाफे के साथ बंद हुआ था.