Report Times
Otherकरियरचिड़ावाताजा खबरेंप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा : पीसीपी में बिंदिया जांगिड़ ने किया टॉप

चिड़ावा। परमहंस श्री गणेश जी पंडित उमावि (पीसीपी) ने सीनियर कक्षा के पहले सत्र में ही शानदार परिणाम दिया। संस्था की छात्रा बिंदिया जांगिड़ पुत्री अशोक कुमार ने 96 .40 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया। वहीं छात्रा प्रज्ञा कुमारी पुत्री नरेंद्र कुमार ने 96 .20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। संस्था के 105 में से 8 1 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। निदेशक धर्मपाल सिंह मिठारवाल, विक्रम जांगिड़ और मनोज कुमार ने टॉपर्स का समान किया। इस मौके पर अनिल कुमार, संजय जांगिड़, विनोद सैनी, कृष्णपाल, विजेंद्र जांगिड़, मोहित नेहरा, योगेंद्र कुमार, पंकज जांगिड़, भूपेंद्र योगी, भूपेंद्र अरड़ावतिया, सुभाषचंद्र, जयसिंह आदि मौजूद थे। संस्था की टॉपर बिंदिया ने सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उन्होंने नियमित रूप से आठ घंटे अध्ययन किया। जो कि प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। वहीं छात्रा प्रज्ञा ने बताया कि नियमित सात-आठ घंटे पढ़ाई की। वह आइएएस बनाना चाहती है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

शहीद स्मारक से निकाली शहीद सम्मान यात्रा

Report Times

Deal Done… हार्दिक पंड्या की हुई गुजरात टाइटन्स से विदाई, मुंबई इंडियंस नया ठिकाना

Report Times

गहलोत सरकार किसानों को सरसों बीज के मिनी किट फ्री में वितरित करेगी, जानिए किस जिले में कितने किट बांटे जाएंगे

Report Times

Leave a Comment