Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजनीतिराजस्थान

मुलायम-अखिलेश के साथ रोड शो के दौरान बस में नहीं मिली सीट, शिवपाल बोले- इतनी तकलीफ…

यूपी में विधानसभा चुनाव के बीच सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और प्रगतिशील सपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की एक फोटो खूब वायरल हुई फोटो मैनपुरी में रोड शो के दौरान की है, जिसमें तीनों नेता साथ दिख रहे हैं लंबे अर्से के बाद यादव परिवार के ये तीनों नेता एकसाथ नजर आए फोटो में अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव कुर्सी पर बैठे हैं, जबकि शिवपाल कुर्सी के हत्थे पर बैठे हैं बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया और अखिलेश पर निशाना साधा मीडिया ने जब शिवपाल यादव से इसपर बात की तो उन्होंने कहा कि बीजेपी हम तीनों के मिलने से बौखला गई है

Advertisement

 

Advertisement

इंटरव्यू में उनसे प्रश्न किया गया कि अखिलेश यादव ने आपको हत्थे पर बैठा दिया इस प्रश्न पर शिवपाल यादव ने कहा कि यही तो बौखलाहट है हम हमेशा मुलायम सिंह यादव के साथ रहे हैं हम उनके पीछे हमेशा खड़े रहे हैं और तस्वीर में भी हम नेताजी के पीछे खड़े हैं हम उनके बगल में भी बैठे हैं जब हम हमेशा नेताजी के साथ खड़े रहे हैं तो इनको (बीजेपी) क्या तकलीफ हो रही है

Advertisement

आपके चेहरे पर मुस्कुराहट नहीं दिख रही थी?

Advertisement

इस प्रश्न पर शिवपाल ने कहा कि उनको मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट नहीं दिख रही थी यहां की जनता कितनी खुश थी, नेताजी कितने खुश थे अखिलेश कितने खुश थे हम तीनों के मिलने से बीजेपी बौखला गई है

Advertisement

विपक्ष इल्जाम लगा रहा है कि आतंकवादियों के साथ गठजोड़ है आप लोगों का?

Advertisement

इसपर शिवपाल ने कहा कि सपा हमेशा से आतंकवादियों के विरूद्ध रही है संसद में जब भी आतंकवादियों का प्रश्न इनकमा है सपा ने हमेशा सत्ता पक्ष का साथ दिया है हमने हमेशा कहा कि आतंकवाद राष्ट्र में नहीं होना चाहिए फिर जब ये लोग आतंकवाद को समाप्त नहीं कर पाए सपा और उसके नेता हमेशा आतंकवाद के विरूद्ध रहे हैं

Advertisement

2008 अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में न्यायालय का जो फैसला इनकमा है उसमें जिस आतंकवादी को फांसी की सजा मिली है उसके पिता सपा के मेम्बर रहे हैं वह आजमगढ़ में सपा के मेम्बर रहे हैं बीजेपी ने उनकी तस्वीर दिखाई है, जिसमें वो अखिलेश के साथ हैं?

Advertisement

इस प्रश्न पर शिवपाल ने कहा कि जब चुनाव आता है तो ये अहमदाबाद जैसे मामले लाते हैं इनको अब 2008 की याद आई है शिवपाल ने कहा कि अनुराग ठाकुर गलत बोल रहे हैं ये लोग पद की गरिमा को गिरा रहे हैं जनता ने इनको नकार दिया है तो ये बौखला गए हैं सपा प्रदेश में बहुमत के साथ गवर्नमेंट बना रही है और यही वजह है कि बीजेपी के नेता बौखला गए हैं

Advertisement
Advertisement

Related posts

महाशय की MDH नहीं बेच रही अपना कारोबार, HUL से किसी भी डील का किया खंडन

Report Times

बिना इजाज़त मेला लगाने पर दर्ज होगी एफआईआर, पंजाब सरकार का फरमान

Report Times

लोहिया स्कूल में हुए कई कार्यक्रम

Report Times

Leave a Comment