Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

​​अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो जरुर पढ़े ये खबर

हिंदुस्तानीय देशीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) ने मुख्य महाव्यवस्थापक, उप महाव्यवस्थापक और व्यवस्थापक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे जिनके के लिए आवेदन करने के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है इस भर्ती अभियान के अनुसार 34 रिक्ति पदों को भरा जाना है इन पदों के लिए औनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि (Last Date) 09 मार्च है और ऑफलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि 24 फरवरी है

Advertisement

शैक्षिक योग्यता

Advertisement

मुख्य महाव्यवस्थापक (वित्त): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संजगह से वाणिज्य / आर्टिक्ला / वित्त / आईसीएआई / आईसीडब्ल्यूएआई में डिग्री पूरी करनी चाहिए उप महाव्यवस्थापक (कानूनी): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संजगह से कानून में डिग्री पूरी करनी चाहिए उप महाव्यवस्थापक (मीडिया संबंध): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संजगह से स्नातक की डिग्री पूरी करनी चाहिए व्यवस्थापक (तकनीकी): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संजगह से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री पूरी करनी चाहिए

Advertisement

इनकमु सीमा
अधिसूचना(Notification) के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन करने वालों की अधिकतम इनकमु सीमा 56 साल है

Advertisement

वेतन
इन पदों के लिए वेतन (Salary) 15600 रुपये से 208700 रुपये प्रति माह दिया जाएगा

Advertisement

चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के मुताबिक (According to Notification) इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया परीक्षण और इंटरव्यू पर आधारित होगी

Advertisement

ऐसे करें आवेदन
आवेदक सिर्फ औनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदक औनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक तक पहुंचने के लिए एनएचएआई की वेबसाइट (Website) www.nhai.gov.in पर जा सकते हैं आधिकारिक साइट पर जाकर अभ्यर्थी संबंधित भर्ती एडवरटाईजमेंट पर क्लिक करें और फिर औनलाइन आवेदन पर क्लिक करें

Advertisement
Advertisement

Related posts

दलित छात्र की मौत: ‘मटकी वाली बात सरासर झूठ

Report Times

रेस्टोरेंट में हिंदू लड़कियों की तस्वीरों के साथ मिले अश्लील स्लोगन, हिंदू संगठन ने लगाया लव जिहाद का आरोप

Report Times

इतना ही नहीं, विधानसभा परिसर में शरद पवार के बेहद करीबी समझे जाने वाले नेता जयंत पाटिल के साथ अजित गुट के नेता तटकरे की मुलाकात भी खासे चर्चा में रही है. इसलिए अजित गुट के अलग होने के बाद भी शरद पवार का अजित पवार के साथ मेलजोल विपक्षी पार्टियों को रास नहीं आ रहा है. पवार परिवार राजनीति में नाटकीय फैसलों के लिए जाना जाता रहा है. इसलिए शरद पवार द्वारा पीएम के साथ इस वक्त मंच साझा करना विपक्षी एकता के लिए शुभ संकेत नहीं माना जा रहा है. वैसे भी अजित गुट लगातार दावा कर रहा है कि एनसीपी के दिग्गज शरद पवार को एनडीए खेमे में लाने की तैयारी में वो प्रयासरत है. मंच साझा करना शिष्टाचार या बदलाव की तैयारी? शरद पवार की सियासी चाल शतरंज में घोड़े की तरह होती है. शरद पवार कभी भी सीधी चाल चलने के लिए नहीं जाने जाते हैं. महाराष्ट्र में पहली बार सीएम बनने से लेकर एनसीपी के निर्माण तक के शरद पवार के फैसले हैरान करने वाले रहे हैं. हाल के दिनों में एनसीपी से सन्यास लेने की घोषणा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नाटकीय अंदाज में वापसी शरद पवार की असली राजनीतिक पहचान की बानगी है. मुंबई की तीसरी मीटिंग से पहले पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने के साथ ही शरद पवार हर संभावनाओं को खुला रख रहे रहे हैं. शरद पवार अपने वर्तमान घटक दलों को ये मैसेज तो दे ही रहे हैं कि उनके लिए एनडीए बाहें फैलाए खड़ा है. दरअसल शरद पवार एनडीए और INDIA के बीच अपने राजनीतिक भविष्य के आकलन में जुटे हैं. शरद पवार जानते हैं कि लोकसभा की कम से कम 11 सीटों पर एनसीपी का दबदबा उन्हें महत्वपूर्ण बनाता है. इसलिए सत्ता के संतुलन में एनसीपी की भूमिका कहां बेहतर होगी इसको लेकर सधी हुई चाल को चलने में लगे हुए हैं. वैसे भी शरद पवार ऐसे राजनीतिज्ञ हैं, जो तमाम पीएम के साथ बेहतर संबध रखने के लिए जाने जाते हैं. एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार की बेटी सांसद सुप्रिया सूले ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया था. लेकिन शरद पवार पीएम मोदी की सीधी आलोचना से तब भी बचते नजर आ रहे थे. विपक्षी एकता INDIA की तीसरी बैठक मुंबई में होने वाली है और उससे पहले लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शरद पवार की मौजूदगी ने तीसरी मुलाकात से पहले राजनीतिक खेला होने की आशंका को काफी बढ़ा दिया है. विपक्ष की टेंशन इस बात को लेकर है कि शरद पवार INDIA की मजबूत पड़ते आधार को भतीजे अजित पवार की तर्ज पर कमजोर करने की कवायद तो नहीं कर रहे हैं.

Report Times

Leave a Comment