Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

कॉन्स्टेबल भर्ती;अभ्यर्थियों को 13 लाख में पेपर देने का था वादा, कोचिंग चमकाना चाहता था संचालक

चिड़ावा।संजय दाधीच

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 का पेपर मुहैया कराने के नाम पर झुंझुनूं के चिड़ावा में कोचिंग संचालक ठगी कर रहा था। कोचिंग संचालक ने अभ्यर्थियों को 10 से 13 लाख में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने का झांसा दे रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी की कोचिंग में छात्र नहीं आ रहे थे। ऐसे में उसने कोचिंग चमकाने के लिए झांसा देना शुरू कर लिया। वह किसी अभ्यर्थी को झांसे का शिकार बनाता इससे पहले ही पुलिस ने आरोपी संचालक व दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों को डीएसटी टीम और चिड़ावा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिए और उनकी जांच की जा रही है। थाना प्रभारी अनिल चौधरी ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस पहले से अलर्ट थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस इन तीनों पर नजर बनाए हुए थी। पुलिस ने चिड़ावा में योग्यता कोचिंग चलाने वाले डालमिया की ढाणी निवासी प्रमोद पूनिया, ​​​​​​किढ़वाना निवासी महिपाल बसेरा और हमीरवास(अगवाना खुर्द) निवासी नरेंद्र कुमार को हिरासत में ले लिया। आरोपी कुछ युवकों को 10 से 13 लाख तक पेपर उपलब्ध कराकर पास करवाने का झांसा दे रहे थे।

Related posts

साहित्यकार पचरंगिया की पत्नी गंगा पचरंगिया कर्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित

Report Times

पॉक्‍सो मामले में आजीवन जेल की सजा काट रहा बंदी फरार, अस्‍पताल में था भर्ती

Report Times

पाकिस्तानी गेंदबाज ने खुलेआम भारत टीम से मांगी माफी

Report Times

Leave a Comment