Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

दो जगह टोल अवधि पूरी, लेकिन वसूली जारी:कलाकार विजेंदर समेत भारी संख्या में लोग दे रहे हैं धरना, मांग पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की तैयार हो रही है रूपरेखा

चिड़ावा।संजय दाधीच

चिड़ावा-नारनौल मार्ग पर चल रहे दो जगह टोल को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि टोल की समयावधि निकलने के बाद भी टैक्स की वसूली जारी है। इस मामल में अब लाल चौक बस स्टैंड पर दस दिन से संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले दिया जा रहा है। धरना मंगलवार को भी जारी रहा।

कलाकार विजेंदर बैठे अनशन पर

धरने की अध्यक्षता वैद्य महावीर यादव ने की। कलाकार विजेंद्र शास्त्री क्रमिक अनशन पर रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता से लगातार अवैध वसूली जारी है, लेकिन सरकार फिर भी खुली लूट पर चुप बैठी है। सरकार का ये रवैया ज्यादा दिन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बड़े आंदोलन की रूपरेखा हो रही तैयार

उन्होंने कहा कि जल्द ही बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी और अन्य संगठनों को भी साथ लिया जाएगा। इसको लेकर जल्द ही जिम्मेदारियां दी जाएगी और ग्रामीणों से जनसम्पर्क किया जाएगा।

धरने पर बैठे ये लोग

इस मौके पर दिए जा रहे धरने पर बजरंग लाल बराला, जय सिंह हलवाई, सौरभ कटेवा, कर्मवीर चाहर, महेश चाहर, सुनील पूनिया, महेंद्र सिंह, मंगतू राम सैनी, राजेंद्र सिंह, श्रीराम वर्मा, कपिल तेतरवाल, चेतन यादव, मनजीत किठाना, केडी जाट, राजेश बसेरा, राकेश कुमार, दीपक चिड़ावा आदि मौजूद थे।

Related posts

एम. डी . ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Report Times

डूंगरपुर में मिला विस्फोटक धौलपुर की फैक्ट्री से अजमेर भेजा गया, कैसे पहुंचा? जांच में जुटी पुलिस

Report Times

भजनलाल सरकार ने 2 दिन के लिए बढ़ाई तबादलों की अवधि, राजस्थान में अब 22 फरवरी तक हो सकेंगे तबादले

Report Times

Leave a Comment