Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदौसाराजस्थानरेलवेस्पेशलस्वागत

इस शहर में ट्रेन के स्टेशन पर आते ही झूम उठे लोग, ड्राइवर को पहनाई माला; आखिर क्यों?

REPORT TIMES 

Advertisement

दौसा: रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए दिल्ली-सराय रोहिल्ला डबल डेकर ट्रेन का ठहराव दौसा में किए जाने के बाद जिले के लोगों में खुशी का माहौल है. रेल मंत्रालय की ओर से डबल डेकर ट्रेन का ठहराव जयपुर के बाद अब दौसा करने की सौगात दी गई है जिसकी मांग काफी समय से की जा रही थी. वहीं लंबी मांग के पूरी होने के बाद अब रविवार को दौसा जिले के लोगों ने सुबह जयपुर से दिल्ली जाते समय डबल डेकर ट्रेन का दौसा रेलवे स्टेशन पर रुकने पर स्वागत करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया. जानकारी के मुताबिक लोगों ने रेल मंत्रालय का धन्यवाद देते हुए ट्रेन के लोको पायलट का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया.इसके अलावा दौसा वासियों ने इस सौगात के लिए सांसद जसकौर मीणा, सांसद किरोड़ी लाल मीणा के अलावा रेल मंत्री अश्वनी कुमार वैष्णव का आभार जताया. बता दें कि रेलवे की ओर से समय-समय पर रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के साथ ट्रेनों में सुविधाओं का विस्तार किया जाता रहा है. इसी कड़ी में कई ट्रेनों के रूट में पड़ने वाले गांवों और शहरों को भी रेल नेटवर्क से कनेक्ट किया जाता रहता है.

Advertisement

Advertisement

ड्राइवर का किया भव्य स्वागत

Advertisement

वहीं लंबे समय से दौसा की जनता इस ट्रेन के ठहराव की मांग उठा रही थी जिसके बाद अब रेल मंत्रालय ने इसे स्वीकार कर लिया है जहां बीते शनिवार को दौसा में दिल्ली- सराय रोहिल्ला डबल डेकर ट्रेन पहली बार रुकी तो दौसा के लोगों ने ट्रेन चालक का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया और इस दौरान दौसा की जनता में खुशी का माहौल दिखाई दिया. बता दें कि दौसा से बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने फिर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Advertisement

5 स्टेशनों पर अब रुकेगी डबल डेकर

Advertisement

डबल डेकर के दौसा रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने से अब लोगों का जयपुर दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा और कम समय में लोग अपना सफर तय कर सकेंगे. इससे पहले डबल डेकर का सफर करने के लिए दौसा वासियों को पहले जयपुर की यात्रा करनी होती थी.मालूम हो कि डबल डेकर ट्रेन पूरी एयर कंडीशनर ट्रेन है जयपुर से दिल्ली के बीच कुछ स्टेशनों पर ही इसका ठहराव होता है. जयपुर से चलकर दिल्ली सराय रोहिल्ला तक जाने वाली यह ट्रेन दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, अलवर और गांधीनगर में रूकने के अलावा अब दौसा में भी रुकेगी जिसके बाद जयपुर से दिल्ली के बीच यह 5 स्टेशनों पर रुकेगी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

जगह-जगह रखे पानी के कुंडे, स्थानीय निवासियों ने लिया देखभाल का जिम्मा

Report Times

उचित मूल्य की दुकानों के लिए साक्षात्कार 4 नवम्बर को

Report Times

वॉशरूम में थी वंदना तो बची जान, बेहोश निवास की आंखे खुली तो दिखा लाशों का अंबार, चश्मदीदों ने बताई हादसे की खौफनाक आपबीत

Report Times

Leave a Comment