Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमेडीकल - हैल्थसिक्किमस्पेशल

पहले बाढ़…अब बारूद ने बढ़ाई सिक्किम की टेंशन, विस्फोटक ने रेस्क्यू ऑपेशन में लगाया अड़ंगा

REPORT TIMES 

Advertisement

सिक्किम में बादल फटने और बाढ़ के बाद मलबे में दबे बारूदों में हो रहे विस्फोट ने रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है. बारूदों की वजह से सर्च टीम को फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ाना पड़ रहा है. दूसरी और खराब मौसम ने भी सर्च ऑपरेशन में अड़ंगा लगा दिया है. रह-रह कर हो रही बारिश की वजह से भी रेस्क्यू में देरी हो रही है. घटना में अब तक सात सैनिकों समेत 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 142 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि बादल फटने और फिर आई बाढ़ में 25,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. घटना में 1200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. विभिन्न इलाकों से 2,413 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. घटना के बाद से 6,875 लोग सरकार की ओर से बनाए गए करीब दो दर्जन शिविरों में आश्रय ले रखा है. सर्च ऑपरेशन में जुटी टीम को उस समय दिक्कतों का सामना करना पड़ा जब तीस्ता नदी में बाढ़ के पानी में कथित तौर पर बह कर आए मोर्टार के एक गोले में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना तगड़ा था कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस का मानना है कि मोर्टार का गोला सेना का था जो कि बादल फटने और बाढ़ आने के बाद पानी के साथ बहकर पहाड़ियों से नीचे आ गया था.

Advertisement

Advertisement

अब तक 26 शव बाहर निकाले गए

Advertisement

तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के तीन दिन बाद अब तक 26 शव बाहर निकाले जा चुके हैं. इनमें सेना के सात जवानों के शव भी शामिल हैं जो घटना के बाद बरदांग इलाके में लापता हो गए थे. वहीं, एक जवान को बचा लिया गया है, जबकि 15 जवानों की तलाश अभी भी जारी है. सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बुलेटिन में कहा 26 में 16 शवों को पाकयोंग जिले से बरामद किया गया है, जबकि गंगटोक में छह और मंगन जिले में चार लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

सबसे ज्यादा तबाही चुंगथांग में

Advertisement

स्थानीय प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बाढ़ ने सबसे ज्यादा तबाही चुंगथांग शहर में मचाई है. शहर का 80 फीसदी हिस्सा बाढ़ की चपेट में आ गया है. बाढ़ की वजह से नेशनल हाईवे-10 को भी भारी नुकसान पहुंचा है. हाईवे पर कई जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. बादल फटने की घटना के बाद चुंगथांग से लेकर जलपाईगुड़ी तक तीस्ता नदी के किनारे आर्मी और पुलिस की कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. आर्मी और पुलिस की ओर से तीस्ता नदी के किनारे रहने वाले लोगों से पानी में बहकर आ रहे असलहा और बारूद को हाथ नहीं लगाने की चेतावनी दी गई है. लोगों से कहा गया है कि अगर उन्हें कुछ संदिग्ध नजर आता है तो वो सीधे आर्मी और स्थानीय पुलिस को सूचित करें.

Advertisement

बादल फटने के बाद तीस्ता नदीं में आ गई थी बाढ़

Advertisement

दरअसल, बुधवार को ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से तीस्ता नदी अचानक उफान पर आ गई. नदी में इकट्ठा हुआ पानी चुंगथांग बांध की ओर से बह गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि नदी पर बन रहे बिजली संयंत्र के बुनियादी ढांचे को ध्वस्त करते हुए निचले इलाके की ओर से बढ़ गया. जिसकी वजह से आसपास में बसे इलाकों में बाढ़ आ गई.

Advertisement
Advertisement

Related posts

सरकारी कॉलेज की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक को ज्ञापन : छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी सिंह के नेतृत्व में सौंपा पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

Report Times

चाचा ने भतीजे की आंखें निकाली, हिस्ट्रीशीटर दोस्त को भी मारा… उदयपुर में जमीनी विवाद में डबल मर्डर

Report Times

चिड़ावा : बिना मास्क वालों का नगरपालिका प्रशासन ने काटा चालान

Report Times

Leave a Comment