Report Times
latestOtherआक्रोशकृषिचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

किसानों को एकजुट होकर करना होगा संघर्ष : अशोक धवले

चिड़ावा।  चौधरी कॉलोनी में अखिल भारतीय किसान सभा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चौधरी कॉलोनी के सामुदायिक विकास भवन में चल रहा है। शिविर के दूसरे दिन किसानों के मुद्दों पर चर्चा हुई। अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक धवले और किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष पेमाराम ने बतौर वक्ता शिरकत की।
धवले ने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा का इतिहास किसान हितों की लड़ाई लड़ने का रहा है। धवले ने कहा कि वर्तमान में जिस तरीके की चुनौतियां किसानों के सामने आई हुई है। उससे निपटने के लिए किसानों को व्यापक रूप में एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। प्रदेशाध्यक्ष पेमाराम ने कहा कि किसान शेखावाटी में पेयजल को तरस रहा है।
खेत प्यासे हैं, इसके लिए एकजुट होकर किसानों को नहर लाने की लड़ाई में मजबूती से आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे साथी पिछले लंबे समय से धरना प्रदर्शन दे रहे है। लेकिन सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। इसे बड़े आन्दोलन के रूप में कामयाब करना हमारी जिम्मेदारी है। छगनलाल चौधरी, मंगलसिंह यादव, गुरुचरण सिंह, कमला चौधरी, सागर खाचरिया आदि में भी विचार व्यक्त किए।
किसान सभा के राज्य महामंत्री छगन लाल चौधरी ने भी नहर को किसानों का वाजिब हक बताते हुए नहर आंदोलन को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया। स्वागत समिति अध्यक्ष संजय पूनियां ने प्रदेशभर से आए कार्यकर्ता का स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल महला, जिला महामंत्री मदनसिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल बराला, माकपा सचिव सुमेर बुडानिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष गुरुचरण मोड, नौजवान सभा जिलाध्यक्ष राजेश बिजारणिया, किसान सभा तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चाहर सहित काफी किसान मौजूद रहे।

Related posts

राजस्‍थान में 27 सौ से अध‍िक स्‍कूल के भवनों की मरम्‍मत की जरूरत, 254 करोड़ अनुमोदन के ल‍िए लंब‍ित

Report Times

अमानतुल्लाह खान ने मेरे घर रखा था कैश और हथियार, हामिद अली ने ACB के सामने कबूला

Report Times

Sai Swami Metals IPO: पैसा रखें तैयार, बाजार में आने वाला है धांसू आईपीओ, जानें प्राइस बैंड, जीएमपी और डिटेल

Report Times

Leave a Comment