Report Times
BusinesslatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

7 साल में गणतंत्र दिवस पर ऐसा रहा है शेयर बाजार.4 बार सेंसेक्स ने दिया निगेटिव रिटर्न

रिपोर्ट टाइम्स।

देश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. साल 1950 में में 26 जनवरी को देश में संविधान को अपनाया गया था. इस दिन देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन होता है. इस परेड में देश की उपलब्धियों और ताकत को प्रदर्शित किया जाता है. जिसे देखने के लिए जहां हजारो लोग अपने-अपने टीवी स्क्रीन पर चिपक जाते हैं. वहीं दूसरी ओर कई लोगों का ध्यान देश के शेयर बाजार पर भी होता है. खास बात तो ये है कि इस दिन शेयर बाजार का अवकाश होता है. बावजूद इसके गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार पर पड़ने वाले प्रभाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इसे समझने के लिए आपको 26 जनवरी से एक हफ्ता पहले और उसके एक हफ्ते के बाद के आंकड़ों के ट्रेंड को देखना और एनालाइज करना बेहद जरूरी है.

बीते 7 बरस के आंकड़ों को देखकर ट्रेंड समझने की कोशिश करें तो निफ्टी 7 में 5 मौकों पर गिरावट के साथ दिखाई दिया है. जबकि सेंसेक्स ने 7 में 4 बार नेगेटिव रिटर्न दिया है. इन 7 सालों में शेयर बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट 2022 में देखने को मिली. जब गणतंत्र दिवस से एक हफ्ता पहले और एक हफ्ते के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में 4 फीसदी से ज्यादा कमी आ गई. जबकि एक साल पहले साल 2021 में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली थी. खास बात तो ये है कि बीते लगातार 3 साल से यानी 2022 से 2024 तक निफ्टी ने निवेशकों को इस दौरान नेगेटिव रिटर्न दिया है. जबकि सेंसेक्स ने 3 सालों में दो बार नेगेटिव रिटर्न दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस दौरान शेयर बाजार ने कौन से किस तरह का प्रदर्शन किया है?

7 साल में 5 बार दिया निफ्टी ने नेगेटिव रिटर्न

साल 2018 से लेकर 2024 तक के आंकड़ों को देखें तो निफ्टी में इन 7 सालों में 5 साल नेगेटिव रिटर्न देखने को मिला है. शेयर बाजार के आंकड़ों को देखें तो साल 2018, 2020, 2022, 2023 और 2024 में निफ्टी में 0.70 फीसदी, 2.06 फीसदी, 4.32 फीसदी, 0.23 फीसदी और 1.47 फीसदी की गिरावट देखी गई. दूसरी ओर, साल 2019 और 2021 में क्रमशः 0.44 फीसदी और 3.40 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. खास बात तो ये है कि साल 2022 से लेकर 2024 तक लगातार नेगेटिव रिटर्न देखने को मिला है.

साल गणतंत्र दिवस से एक हफ्ता पहले गणतंत्र दिवस से एक हफ्ता बाद रिटर्न
2018 10,741.55 10,666.55 -0.70%
2019 10,886.80 10,934.35 0.44%
2020 12,343.30 12,089.15 -2.06%
2021 14,433.70 14,924.25 3.40%
2022 18,308.10 17,516.30 -4.32%
2023 17,894.85 17,854.05 -0.23%
2024 22,097.45 21,771.70 -1.47%

सेंसेक्स ने 7 साल में 4 बार पहुंचाया नुकसान

वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स की बात करें तो 2018 से 2024 तक, गणतंत्र दिवस की अवधि के दौरान सेंसेक्स ने 7 साल में 4 साल तक नेगेटिव रिटर्न दिया है. साल 2019 और 2021 में, सेंसेक्स ने निवेशकों को क्रमशः 0.82% और 3.46% का रिटर्न दिया. वहीं दूसरी ओर 2020 में सेंसेक्स में 1.74%, 2022 में 4.35% और 2024 में 2.18% की गिरावट आई, जो मंदी के चरणों को दर्शाता है। वर्ष 2023 1.25 फीसदी की तेजी काफी अप्रत्याशित देखने को मिली थी. कुल मिलाकर, गणतंत्र दिवस के दौरान सेंसेक्स का ट्रेंड कुछ भी स्पष्ट नहीं करता है. जहां कुछ वर्षों में निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न मिलता हुआ दिखाई दिया. वहीं दूसरी ओर कुछ साल ऐसे भी रहे जब निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न भी मिलता हुआ दिखाई दिया.

साल गणतंत्र दिवस से एक हफ्ता पहले गणतंत्र दिवस से एक हफ्ता बाद रिटर्न
2018 34,843.51 34,757.16 -0.25%
2019 36,318.33 36,616.81 0.82%
2020 41,872.73 41,142.66 -1.74%
2021 49,034.67 50,731.63 3.46%
2022 61,308.91 58,644.82 -4.35%
2023 60,092.97 60,841.88 1.25%
2024 73,327.94 71,731.42 -2.18%

इस साल क्या है स्थिति

अगर बात मौजूदा साल की करें तो गणतंत्र दिवस रविवार के दिन पढ़ रहा है. ऐसे में शेयर बाजार यूं ही बंद रहेगा. लेकिन मौजूदा हफ्ते यानी सोमवार, मंगलवार और बुधवार को की बात करें तो सेंसेक्स में 0.28 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. बुधवार को सेंसेक्स में 0.75 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. जबकि मंगलवार को सेंसेक्स 1.60 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. वहीं निफ्टी को देखें तो मौजूदा हफ्ते के शुरुआती 3 कारोबारी दिनों में -0.21 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जबकि मंगलवार को एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी.

Related posts

बावलिया दर्शन: धर्मस्तूप पर विराजित है बाबा की आभाषित मूर्ति

Report Times

छात्रसंघ चुनाव हाईकोर्ट में फाइनल बहस आज, जल्‍द आएगा फैसला

Report Times

सीकर : लोसल में पत्नी ने की पति की हत्या

Report Times

Leave a Comment