Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशबीकानेरसोशल-वायरल

अंतिम संस्कार में चीखें रूलाई नहीं फाग गीतों पर बजी चंग की थाप

बीकानेर। रिपोर्ट टाइम्स।

आमतौर पर श्मशान घाट में सन्नाटा, चीखें और गमगीन माहौल देखने को मिलता है, लेकिन बीकानेर के गवरा दादी श्मशान गृह में 5 मार्च 2025 को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। यहां चंग धमाल और भजनों की स्वरलहरियों के बीच गुलाल उड़ाकर एक व्यक्ति की पार्थिव देह को अंतिम विदाई दी गई।

होली के रसिया की अंतिम विदाई भी अनूठी

बीकानेर में माहेश्वरी समाज के कार्यकर्ता और सर्राफा व्यवसायी राजकुमार सोनी का अलसुबह करीब सवा तीन बजे निधन हो गया। वे फागोत्सव और भजनों के बड़े रसिया थे। उनके निधन से पूरा समाज शोक में डूब गया, लेकिन उनके चाहने वालों ने उन्हें उस अंदाज में विदाई दी, जैसा वे जीवनभर पसंद करते थे। उनकी अंतिम यात्रा सोनी-सिंगी चौक से नत्थूसर गेट के बाहर स्थित गवरा दादी श्मशान गृह तक पहुंची।

श्मशान में बजा चंग, गाए फाग गीत

गवरा दादी शमशान में राजकुमार सोनी की पार्थिव देह का दाह संस्कार किया जा रहा था और दूसरी ओर सोनी सिंगी मोहल्ले के युवा चंग पर भजनों की प्रस्तुति दे रहे थे। गुलाल उड़ाकर, ढोल-चंग बजाकर उन्हें विदाई दी गई। युवाओं का कहना था कि राजकुमार सोनी होली के रसिया थे, इसलिए उन्हें भजनों के साथ विदाई देना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

होली और भजनों से था गहरा नाता

सामाजिक कार्यकर्ता अनिल झूमर सोनी ने बताया कि राजकुमार सोनी पिछले 15 वर्षों से तेलीवाड़ा सराफा बाजार की ओर से श्रीलक्ष्मीनाथजी होली धमाल संग्रह में भजन लिखते आ रहे थे। इस संग्रह में होली धमाल भजनों के साथ गणगौर के गीत भी शामिल होते थे, जो उन्होंने रचे थे। खास बात यह थी कि वे होलाष्टक लगते ही रोज लक्ष्मीनाथजी मंदिर में दो घंटे तक भजनों की प्रस्तुति देते थे। राजकुमार सोनी पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे, मगर पूरा जीवन वह जिंदादिल रहे। अब उनकी अनूठी अंतिम विदाई भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

Related posts

ट्रांसपोर्टर की औकात पूछने वाले DM नपे, माफी भी नहीं आई काम, 24 घंटे में ही तबादला

Report Times

नीतीश की सभा में हंगामा, CTET अभ्यर्थियों को JDU कार्यकर्ताओं ने कुर्सी मारकर भगाया

Report Times

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को 17 हजार करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की दी सौगात, पीएम मोदी वर्चुअली इस कार्यक्रम में हुए शामिल, बोले- विकसित भारत के लिए विकसित राजस्थान जरूरी

Report Times

Leave a Comment