Report Times
CHIRAWAlatestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

हिंदू नववर्ष पर होगा भव्य कार्यक्रम, आयोजन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।

चिड़ावा में 30 मार्च को मनाए जाने वाले हिंदू नव वर्ष की तैयारियां शुरू हो गई हैं। केवलदास जी मंदिर में आयोजित बैठक में शोभायात्रा की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

बैठक में विश्व हिंदू परिषद के रमेश स्वामी, मुकेश खंडेलवाल, नरेंद्र गिरधर, संदीप शर्मा और महेंद्र मोदी समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। इसके अलावा सुनील सिद्धड़, सुरेश डालमिया, अशोक शर्मा, रामजी लाल, महेश वर्मा और मोहित तामडायत ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करते हुए बाबू सिंह राजपुरोहित, यमन वर्मा, कुलदीप भगेरिया, रजनीकांत मिश्रा और पीयूष बाछुका भी उपस्थित रहे। पुरुषोत्तम वर्मा, निखिल मावड़िया, अंकित भगेरीया, श्रवण भालोठिया, अजय कसवां, अजय राव, सुरेश कुमार और मनीष भालोठिया सहित अन्य समाज के लोगों ने भी बैठक में भाग लिया।

यह आयोजन सभी हिंदू संगठनों के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है।

Related posts

मेडिकल काॅलेज भवन निर्माण; पहले टेंडर रद्द होने व कार्य एजेंसी बदलने से 1 साल देरी, नए टेंडर 11 काे

Report Times

दो पक्ष में खेत की बाउंड्री को लेकर लड़ाई, महिला का फूटा सिर

Report Times

अपने साथ हुई दरिंदगी को यादकर चीखती है गैंगरेप पीड़िता, 3 साल से हाथ-पांव बांधकर हो रहा इलाज

Report Times

Leave a Comment