Report Times
Otherlatestकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

जालोर मंदिर विवाद गहराया, आमरण अनशन पर बैठे अभय दास महाराज, सीएम से की ये मांग

REPORT TIMES ; राजस्थान के जालोर में कथावाचक अभयदास महाराज और प्रशासन के बीच विवाद गहराता जा रहा है. शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें बायोसा मंदिर जाने से रोके जाने के बाद से स्थिति  काफी तनावपूर्ण हो गई. जिसके बाद अब अभयदास महाराज ने  सीधे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है.

आमरण अनशन पर बैठे कथावाचक अभयदास महाराज

कथावाचक अभयदास महाराज ने एक वीडियो संदेश जारी कर जालोर के पुलिस अधीक्षक (SP), कलेक्टर (DM) और डिप्टी के खिलाफ सख्त कार्रवाई  के तहत उन्हें तुरंत निलंबित करने की मांग की है. बता दें कि वे आमरण अनशन पर बैठ चुके हैं. उन्होंने  अपनी कथा अब मंदिर की छत से करने की घोषणा करने की बात कही है.

क्या है पूरा मामला?

श्रावण मास के दौरान जालोर में चल रहे समरसता चातुर्मास महोत्सव में तखतगढ़ धाम भारत माता मंदिर के संत अभयदास महाराज शामिल हुए. जिसमें उन्होंने बायोसा मंदिर में दर्शन करने की बात कही.जिसके बाद यह विवाद शुरु हुआ, क्योंकि उन्हें  कथित तौर पर मंदिर जाने से रोका गया. इसके बाद महाराज का आरोप है कि प्रशासन ने बिना किसी ठोस और वैध कारण के उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से रोका. उनका दावा है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई, जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची.

एसपी, डीएम और डिप्टी को तुरंत निलंबित करें

अपने वीडियो संदेश में उन्होंने सीएम भजनलाल से मंदिर में दर्शन की अनुमति देने की गुहार लगाई है. उन्होंने वीडियो में आगे कहा, “हम साधु-संत हमेशा आपके थे और रहेंगे. मैं अपनों से ही लड़ रहा हूं. मुझे इस बात का दुख है. इसलिए मैं मांग करता हूं कि एसपी, डीएम और डिप्टी को तुरंत निलंबित किया जाए। वरना कल (शनिवार) मैं लाखों लोगों के साथ जालोर किले पर बायोसा माता मंदिर के दर्शन करूंगा.”

महाराज की प्रमुख मांगें

अभयदास महाराज ने सीएम भजनलाल शर्मा से सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिसमें जालोर एसपी को तुरंत निलंबित करना, कलेक्टर और डिप्टी को उनके पदों से हटाना, पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शामिल है.

Related posts

ममता बनर्जी का बड़ा बयान, विधानसभा में दमदार भाषण, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं कर रहे ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग

Report Times

नौ तपा:दूसरे दिन 3.5 डिग्री बढ़कर 40.5 डिग्री पर पहुंचा पारा, न्यूनतम भी 24.5 डिग्री पर आया

Report Times

घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका तो परिजनों ने पकड़ा, 8 दिन तक बांधकर पीटा.

Report Times

Leave a Comment