चिड़ावा.ओजटू सरपंच विनोद डांगी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को विधायक जेपी चंदेलिया से भेंट की। इस दौरान डांगी ने विधायक को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करवाने की मांग की। उन्होंने चिड़ावा में पिलानी बाइपास से रेलवे
स्टेशन तक सड़क निर्माण की मांग भी उठाई। विधायक चंदेलिया ने सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान राजेश डांगी, रामसिंह डांगी, इंद्रसिंह राव, अशोक डांगी, नदीम खान, प्रदीप डांगी, सत्यवीर डांगी, गुगनराम वर्मा, सुरेश डांगी ओजटू, राकेश वर्मा, संजय चौधरी, निरंजन स्वामी आदि मौजूद रहे।