reporttimes
इस समय ऑटो इंडस्ट्री के परिदृश्य में किसी एक कार मॉडल के लिए कंपनी का किसी अन्य कार निर्माता से बना हुआ इंजन लेना बहुत आम बात हो गया है। लेकिन इसके बारे में ग्राहकों को ज्यादा जानकारी नहीं होती है। इसलिए आज आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे कारों के बारे में जो एक समान इंजन शेयर करते हैं।
किसी एक कार मॉडल के लिए कंपनी का किसी अन्य कार निर्माता से बना हुआ इंजन लेना बहुत आम बात हो गया है। इसके बहुत सारे उदाहरण है और यह बड़े कार निर्माता कम्पनियों के लिए आम बात है। उदाहरण के तौर पर मारुति सुज़ुकी में ही देखें तो मारुति स्विफ़्ट का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मारुति की कई अन्य कारों जैसे डिज़ायर, बलेनो, इग्निस, वैगनआर और कई अन्य कारों में लगा होता है। वहीं और भी कई कारें है, जो एक ही इंजन साझा करती हैं।