Report Times
Otherकरियरझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

शिक्षा क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण खबरें: तीन काॅलेजाें के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई

reporttimes

सरकार ने जिले में खुलने वाली दाे काॅलेजाें के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। दाे प्राथमिक बालिका स्कूलाें काे सरकार द्वारा मीडिल स्तर पर क्रमाेन्नत किया गया है। इसके साथ ही दाे नए प्राथमिक स्कूल भी प्रारंभ हाेंगे। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जिले के अलसीसर और मंड्रेला में बालिका काॅलेज तथा बुहाना की काॅलेज के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी।

इन काॅलेजाें में प्राचार्य समेत 21 पदाें की वित्तीय स्वीकृति भी जारी की गई है। इन नए काॅलेजाें के भवन निर्माण के लिए सरकार ने प्रति महाविद्यालय 4.50 कराेड़ रुपए का बजट भी दिया है। जिले की दाे बालिका स्कूलाें काे प्राथमिक से उच्च प्राथमिक स्तर पर क्रमाेन्नत किया गया है।

डीईओ प्रारंभिक मनाेज कुमार ढ़ाका ने बताया कि कबीलसर और जेजूसर की दाे प्राथमिक बालिका स्कूलाें काे मीडिल स्तर क्रमाेन्नत किया है। वही टा़ई और देलसर में दाे नए प्राथमिक विद्यालय नए सत्र से शुरू करने की मंजूरी दी गई है।

Related posts

बेटा बोला- खेत जा रहे थे पिता, बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा

Report Times

दूसरे दिन भी जारी रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान : मुख्य बाजार, विवेकानंद चौक और शिव मार्केट के पास शाम तक हटाए गए अतिक्रमण

Report Times

सबको जेल में डाल दोगे तो बचेगा ही कौन…विधानसभा में बीजेपी पर केजरीवाल का हमला

Report Times

Leave a Comment