Report Times
Otherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

पाटोत्सव समाराेह: पंचदेव मंदिर के पाटाेत्सव का भंडारे के साथ हुआ समापन, गंगा आरती के बाद भरा मेला

reporttimes

Advertisement

शहर के पंचदेव मंदिर के बाबा गंगाराम धाम में नवनिर्मित आशिर्वाद मंदिर के पहले पाटोत्सव समाराेह में बुधवार काे मेले का आयाेजन किया गया। मेले के बाद पाटाेत्सव का समापन हाे गया। मेले में शोभायात्रा, भजन संध्या, नृत्य नाटिका, बनारस के पंडितों की गंगा आरती, धार्मिक झांकी सजाई गई। मंदिर में श्रद्धालुओं ने सहस्त्राभिषेक व महामंगला आरती में भाग लिया।

Advertisement

मंदिर परिसर में हुए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम में बाबा गंगाराम अमृतवाणी का सामूहिक संगीतमय पाठ किया गया। गंगा आरती में बनारस के पंडितों ने मंत्राें के साथ आरती की। भजन संध्या में कोलकाता के संजय शर्मा, जयपुर की भजन गायिका निशा-दत्त- गोविंद शर्मा, मुंबई के संजीव कोहली ने भजन प्रस्तुत किए। कोलकाता के भास्कर एण्ड पार्टी ने नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति दी। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मुख्य ट्रस्टी अनिल कुमार मोदी ने श्रद्वालुओं का सम्मान किया।

Advertisement

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी शामिल हुए : पाटाेत्सव में शामिल हाेने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश जी पूनिया पहुंचे। उ ट्रस्टी अनिल मोदी ने उनका माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया, सांसद नरेंद्र खीचड़, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, राजेंद्र भांबू, विश्वम्भर पूनिया, योगेन्द्र मिश्रा, इंजी. प्यारेलाल ढूकिया, कमलकांत शर्मा का भी सम्मान किया गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

दुनिया को राह दिखाने वाली साइबर सिटी गुरुग्राम क्यों बन जाती है नफरत-हिंसा की नर्सरी?

Report Times

दो जगह टोल अवधि पूरी, लेकिन वसूली जारी:कलाकार विजेंदर समेत भारी संख्या में लोग दे रहे हैं धरना, मांग पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की तैयार हो रही है रूपरेखा

Report Times

सेंट जोसेफ की छात्रा के साथ स्पोर्टस टीचर ने किया गैंगरेप, डिप्रेशन में गई पीड़िता तो सामने आया मामला

Report Times

Leave a Comment