REPORT TIMES
नंदीशाला में दलिये का भोग लगाया व ,कर्मचारियों का किया सम्मान
चिड़ावा 5 जुलाई। सादा जीवन उच्च विचार रखने वाले ADM जेपी गौड़ ने अपना जन्मदिन बड़ी सादगी से सेवा दिवस के रूप में मनाया। वे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती शारदा देवी एवं पुत्र बबलू सहित झुंझुनूं नंदीशाला में पहुंचकर गोवंश को दलिये का भोग लगाया। नंदीशाला के कर्मचारियों का गोवंश की सेवा करने के लिए सम्मान किया।
गोसेवक एवं समाज सेविका डॉ.भावना शर्मा के नेतृत्व में नंदी शाला की महिला टीम ने एडीएम जेपी गौड़ ,श्रीमती शारदा व बबलू का तिलक लगाकर स्वागत किया, गणेश हलवाई ने साफा और दुपट्टा पहना कर स्वागत किया जबकि
गोपी सत्संग की टीम ने जन्मदिन के शुभ अवसर पर मंगल गीत व शानदार भजनों की प्रस्तुति दी।वही छत्रछाया ग्रुप ने रामगोपाल महमिया के नेतृत्व में एडीएम को पौधे भेंट किए।
इस अवसर पर शिक्षाविद डॉ भावना शर्मा, सपना राणासरिया, निर्मला ढंढारिया, अनीता सैनी गुड्डी सैनी, गणेश हलवाई, कमलेश मिश्रा रामगोपाल महमिया, आशीष तुलस्यान, बाबूलाल चंदेल, कल्याण सिंह,भव्य मिश्रा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।