REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में आज खाद्य विभाग की टीम ने दो प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की। टीम सबसे पहले मंड्रेला बाईपास पर मनोज मिष्ठान भंडार पहुंची। यहां पर फूड इंस्पेक्टर महेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में यहां से मावे का सैंपल लिया गया। वहीं इसके बाद टीम अरडावतिया कॉलोनी में संजय मिष्ठान भंडार के कार्यालय पहुंची।

दुकानदार ने टीम का सहयोग करते हुए सैंपल के लिए नमूने उपलब्ध करवाए। यहां पर टीम ने देसी घी के लड्डू और मावा के नमूने लिए। टीम में महेंद्र कुमार भी शामिल रहे। फूड इंस्पेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि किसी भी प्रकार की मिलावटी सामान मिलने पर 181 नंबर पर शिकायत दे सकते हैं। वहीं शिकायत सही पाई गई तो शिकायतकर्ता को इनाम देने का भी प्रावधान है।
Advertisement