Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

कैम्पर गाड़ी चुराने वाले आए स्कूटी से : स्कूटी छोड़कर ले गए नई कैम्पर गाड़ी, स्कूटी खेतड़ी नगर से हुए चोरी

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर के वार्ड 15 में 30 जुलाई लाल की रात को कैंपर गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। सीसीटीवी कैमरे में भी गाड़ी जाती नजर आ रही है।
कुछ दिन पहले ही खरीदी थी पिकअप गाड़ी
जानकारी के अनुसार टेंट व्यवसायी जयदेव सिंह ने कुछ दिन पहले ही कैंपर गाड़ी खरीदी थी। जो कि रात को घर के बाहर खड़ी कर रखी थी। सुबह गाड़ी नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद एसआई कैलाश चंद्र मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें रात करीब दो बजे गाड़ी गली से गुजरती नजर आ रही है।

स्कूटी छोड़ गए और पिकअप ले गए

मिली जानकारी के अनुसार चोर एक स्कूटी पर आए थे। वे स्कूटी को लोहिया स्कूल के पास छोड़ गए और नई कैम्पर गाड़ी को चोरी कर ले गए। स्कूटी के बारे में जब पुलिस ने आसपास के थानों में संपर्क साधा तो पता चला कि ये स्कूटी भी चोरी की है और ये खेतड़ी नगर थाना इलाके से चुराई गई है। पुलिस की टीम खेतड़ी नगर भी इस मामले में तफ्तीश के लिए गई है। वहीं इस घटना को पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

Related posts

तमिलनाडु के 4 अपराधी खास मिशन पर आए अलवर, पुलिस ने धर-दबोचा

Report Times

ग्रामीण ओलंपिक में निकली प्रतिभा: कबड्डी में 11 साल के पिंटू ने बड़े-बड़ों को धूल चटाई, खेल मंत्री अशोक चांदना भी तारीफ करने से नहीं रह पाए

Report Times

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर स्थिति साफ? थरूर-त्रिपाठी ने भरा पर्चा, खड़गे भी नामांकन के लिए निकले

Report Times

Leave a Comment