REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के वार्ड 15 में 30 जुलाई लाल की रात को कैंपर गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। सीसीटीवी कैमरे में भी गाड़ी जाती नजर आ रही है।

कुछ दिन पहले ही खरीदी थी पिकअप गाड़ी
जानकारी के अनुसार टेंट व्यवसायी जयदेव सिंह ने कुछ दिन पहले ही कैंपर गाड़ी खरीदी थी। जो कि रात को घर के बाहर खड़ी कर रखी थी। सुबह गाड़ी नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद एसआई कैलाश चंद्र मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें रात करीब दो बजे गाड़ी गली से गुजरती नजर आ रही है।
स्कूटी छोड़ गए और पिकअप ले गए
मिली जानकारी के अनुसार चोर एक स्कूटी पर आए थे। वे स्कूटी को लोहिया स्कूल के पास छोड़ गए और नई कैम्पर गाड़ी को चोरी कर ले गए। स्कूटी के बारे में जब पुलिस ने आसपास के थानों में संपर्क साधा तो पता चला कि ये स्कूटी भी चोरी की है और ये खेतड़ी नगर थाना इलाके से चुराई गई है। पुलिस की टीम खेतड़ी नगर भी इस मामले में तफ्तीश के लिए गई है। वहीं इस घटना को पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।