Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीराजनीतिस्पेशल

दिल्ली में एनी वेयर रजिस्ट्रेशन पॉलिसी, अब कहीं भी होगा आपकी प्रॉपर्टी का पंजीयन

REPORT TIMES 

अगर आप दिल्ली में रहते हैं या दिल्ली में संपत्ति बेचना या खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली सरकार आपके लिए नई पॉलिसी लेकर आई है. ये पॉलिसी प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन कराने में सब रजिस्ट्रार दफ्तर में लगने वाली लंबी भीड़ या भ्रष्टाचार से मुक्ति दिला सकती है. दिल्ली सरकार की नई प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन पॉलिसी के मुताबिक भले ही आप दिल्ली के किसी भी जिले में रहते हों, इस नीति के लागू होने के बाद कहीं भी जाकर 22 दफ्तरों में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. दिल्ली सरकार ने इस प्रस्ताव को नोटिफिकेशन के लिए उप-राज्यपाल के पास भेज दिया है. उम्मीद की जा रही है और इस पॉलिसी को लेकर अगले 2/3 दिनों नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी.

खरीदारों की शिकायतें होंगी दूर-आतिशी

दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने पॉलिसी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में संपतियों की खरीदफरोख्त के लिए लोगों को सब रजिस्ट्रार के दफ़्तर जाना होता है. उन्होंने कहा कि अक्सर वहां से बहुत शिकायतें आती हैं. ऐसी शिकायतें भी मिली हैं कि कहीं बहुत लंबी लाइनें होती हैं तो कहीं दफ्तर खाली रहता है. कहीं-कहीं भ्रष्टाचार की शिकायतें भी आती हैं कि वहां एजेंट मौजूद होते हैं.

कहीं भी कोई करा सकता है रजिस्ट्रेशन

दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि ऐसी समस्याओं को हल करने के लिए दिल्ली में एक नई पॉलिसी लेकर आ रही हैं. एनी वेयर रजिस्ट्रेशन यानि दिल्ली में कहीं से भी किसी भी संपत्ति का रजिस्ट्रेशन हो सकता है. आतिशी ने आगे बताया कि दिल्ली में कुल 22 सब रजिस्ट्रार दफ्तर हैं. कहीं पर भी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. सभी सब रजिस्ट्रार को ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार का दर्जा दिया जाएगा. इस पॉलिसी से सरकार और लोगों दोनों को फायदा होगा. सरकार को भी पता चलेगा कि लोग कहां ज़्यादा आ रहे हैं. कहां अच्छे अधिकारी हैं वो काम कैसा कल रहे हैं.

Related posts

Agniveer: अग्निवीर योजना में हो सकते है कुछ बदलाव, जानिए अगले 60 दिन में क्या-क्या होगा बदलाव

Report Times

चिड़ावा : इस्माइलपुर में ट्यूबवेल का बिजली कनेक्शन कराने की मांग

Report Times

चिड़ावा : दूसरे दिन भी पकड़े अवैध ट्रांसफार्मर

Report Times

Leave a Comment