खाटूश्याम। रिपोर्ट टाइम्स।
बाबा खाटूश्याम का कार्तिक मेला एकादशी को आयोजित होगा। 12 नवंबर को आयोजित होने वाले इस मेले के पहले ही अब खाटू में श्रद्धालुओं की भीड़ आना शुरू हो चुकी है। अगले दो से तीन दिन में यहां पर लाखों लोग दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे।
आतिशबाजी न करने की अपील
दरअसल कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को भक्त बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाते हैं लेकिन यह जन्मोत्सव नहीं बल्कि पाटोत्सव होता है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वीसिंह चौहान ने खाटू में आने वाले भक्तों से अपील की है कि 12 नवंबर को आतिशबाजी ना करें।
आपको बता दें कि इस मेले को लेकर पुलिस और आरएसी के करीब 600 सुरक्षाकर्मी ड्यूटी करेंगे। इसके अतिरिक्त मंदिर कमेटी के करीब 800 सुरक्षा गार्ड भी व्यवस्था संभालेंगे। मंदिर कमेटी और प्रशासन लगातार यहां तैयारियों में जुटा है। जिससे कि मेले के दौरान यहां आने वाले भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं है।
भक्त कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं। इस दिन यहां वक्त बाबा को मावे का बना केक और छप्पन भोग चढ़ाते हैं। ऐसे में अब खाटू में मिठाई की दुकानों पर केक और छप्पन भोग तैयार होने लगे हैं। दुकान संचालकों का कहना है कि इस बार संडे से ही खाटू में भक्तों की भीड़ है। एकादशी पर अच्छा व्यापार होने के आसार हैं।